Daily horoscope: आज इन राशियों के सपने होंगे साकार

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 07:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग-प्रोग्रामिंग फ्रूटफुल रहेगी, कामकाजी कामों के लिए आपकी भागदौड़ सिरे चढ़ेगी।

लव राशिफल 14 सितंबर- तेरे दिल पे हक मेरा है तू सनम बेशक मेरा है

Tarot Card Rashifal (14th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 14 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृष: कारोबारी कामों की दशा संतोषजनक, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, तबीयत में जिन्दादिली-रंगीनी रहेगी।

मिथुन: चूंकि सितारा उलझनों, झमेलों, पचीदगियों वाला है, इसलिए कोई इंपोर्टेन्ट काम हाथ में न लें, सफर भी टाल दें।

कर्क : टीचिंग,कोचिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, डैकोरेशन, पब्लिशिंग का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

सिंह : किसी अफसर के साफ्ट रुख के कारण किसी सरकारी काम में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, इज्जत- मान की प्राप्ति।

कन्या:  किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा। 

तुला: खान-पान परहेज के साथ करना ठीक रहेगा, क्योंकि पेट में गड़बड़ी की आशंका बनी रहेगी, मगर अर्थ दशा ठीक-ठाक रहेगी।

वृश्चिक : ‌व्यापार तथा कामकाज की दशा बढ़िया, कोशिशों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।

धनु : अशांत, परेशान तथा डिस्टर्ब मन: स्थिति के कारण मन किसी भी काम को हाथ में लेने से संकोच करना पसंद करेगा।

मकर : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, अर्थ दशा सुखद।

कुम्भ : जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मान-यश की प्राप्ति।

मीन: आम सितारा स्ट्रांग जो आपको उत्साही, हिम्मती तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त, एक्टिव रखेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News