Daily horoscope : आज ये राशियां नए अवसरों का करेंगी Welcome
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 07:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : टीचिंग, कोचिंग, पुस्तकों और उनके प्रकाशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, लिकर, होटलिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखेगा, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।
मिथुन: खर्चों की अधिकता के कारण धन का ठहराव कम होगा, ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न फंस जाए।
कर्क : व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी।
सिंह : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर सॉफ्ट, सपोर्टिव तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
कन्या: यत्न और भागदौड़ करने पर आप अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को कुछ आगे बढ़ाने में सफल होंगे, इज्जत-मान की प्राप्ति।
आज का राशिफल 13 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (13th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 13 सितंबर- मुझे डोर कोई खींचे, तेरी ओर लिए जाए
तुला: सितारा सेहत के लिए कमजोर इसलिए खान-पान में जितनी मर्यादा बरत सकें, उतना ही बेहतर रहेगा।, सफर भी न करें।
वृश्चिक : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव बना रहेगा, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।
धनु : किसी स्ट्रांग शत्रु के कारण आपको परेशानियों-समस्याओं से निपटना पड़ सकता है, मन भी अपसैट सा रहेगा।
मकर : आम सितारा बेहतर, संतान साथ देगी, सहयोग करेगी, इरादों में मजबूती, शुभ कामों में ध्यान।
कुम्भ : प्रॉपर्टी के काम हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, बड़े लोग हमदर्दाना रुख रखेंगे, कामकाजी दशा संतोषजनक।
मीन: मित्र, कामकाजी साथी आपके साथ तालमेल रखेंगे, विरोधी कमजोर-तेजहीन रहेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।