Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगा हर परेशानी से छुटकारा
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 06:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति, व्यापार तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।
वृष: सितारा नुकसान वाला, लेन-देन के काम सचेत रह कर करें ताकि आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए। सफर भी नुकसान वाला हो सकता है।
मिथुन: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर तथा कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।
कर्क : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
सिंह : भागदौड़ करने पर कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव भी बना रहेगा, यत्न करने पर कोई स्कीम-प्रोग्राम मैच्योर होगा।
कन्या: सितारा सेहत के लिए कमजोर इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुओं का सेवन परहेज के साथ करें।
आज का राशिफल 11 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (11th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 11 सितंबर- पी लूं तेरे गीले गीले होंठों की सरगम
तुला: अर्थ तथा कारोबारी कामों की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, वैसे मन कुछ अशांत सा रहेगा।
वृश्चिक : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल कदापि न करें क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने के लिए तुले हुए दिखेंगे।
धनु : यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग, टूरिंग अच्छा रिजल्ट देगी, शुभ कामों में ध्यान।
मकर : कोर्ट-कचहरी का काम हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, आमतौर पर हर मोर्चा पर कदम बढ़त की तरफ।
कुम्भ : बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल, कामकाजी साथी भी सहयोग करेंगे तथा लिहाज करेंगे।
मीन: सितारा व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ देने तथा कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद।