Daily horoscope : आज से बदल जाएगी किस्मत, इन राशियों को मिलेगी दुखों से आजादी
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 07:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : व्हीकल्स की सेल-परचेज तथा उन्हें डेकोरेट करने का काम करने वालों को अपने कारोबारी कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
वृष: सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर आपका लिहाज करेंगे तथा आपकी बात धीरज तथा ध्यान से सुनेंगे।
मिथुन: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, सुदृढ़ सितारा आपके मोरेल को हाई रखेगा, अर्थ दशा भी सुखद रहेगी।
कर्क : कमजोर सितारा के कारण सेहत कुछ बिगड़ी रहेगी इसलिए खान-पान के मामले में लापरवाही न बरतनी ठीक रहेगी।
सिंह : कामकाजी कामों की दशा संतोषजनक, समय कामयाबी-इज्जत मान वाला, घरेलू मोर्चा पर सद्भाव एवं तालमेल बना रहेगा।
कन्या: विरोधियों को न तो कमजोर समझें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
आज का राशिफल 7 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (7th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 7 सितंबर- जो तेरे संग काटी रातें, जिए जो हसीं लम्हे
तुला: स्ट्रांग सितारा आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में काफी हद तक सफल हो सकता है, इज्जत मान की प्राप्ति।
वृश्चिक : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने पर कामयाबी मिल सकती है, मान-सम्मान की प्राप्ति।
धनु : किसी बड़े व्यक्ति की मदद सहयोग के साथ आपको अपनी किसी मुश्किल को सुलझाने में सहायता मिल सकती है।
मकर : प्रापर्टी के किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, तेज-प्रभाव बना रहेगा, मगर पांव के फिसलने का डर रहेगा।
कुम्भ :अर्थ तथा कारोबारी दशा सुखद, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखें।
मीन: सितारा उलझनों, पेचीदगियों, झमेलों वाला है इसलिए किसी भी नए काम-प्रोग्राम को हाथ में लेना सही न होगा।