Daily horoscope : ग्रहों की चाल इन राशियों को देगी करियर में नई ऊंचाइयां
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 06:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : जिस काम के लिए यत्न करेंगे या प्रोग्राम बनाएंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, विरोधी आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे।
वृष: मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर दूसरों पर हावी, प्रभावी विजयी रखेगा, यत्न करने पर कामकाजी मुश्किलें भी हटेंगी।
मिथुन: बेतुके खान-पान से बचना चाहिए क्योंकि सितारा पेट को अपसैट रखने वाला है, ध्यान रखें कि आपकी पेमैंट किसी के नीचे न फंस जाए।
कर्क : कारोबारी दशा बेहतर, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट, सुपोर्टिव तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे, सफलता साथ देगी।
सिंह : मन अशांत, डिस्टर्ब तथा परेशान रहेगा, चाहे कारण शत्रु हो या कोई और कारण हो, वैसे जो भी डीलिंग करें, सावधान रहकर करें।
कन्या: संतान का सहयोगी तथा सुपोर्टिव रुख आपकी किसी समस्या को सुलझाने में हैल्पफुल हो सकता है, तेज प्रभाव बन रहेगा।
लव राशिफल 5 सितंबर- पिया ओ रे पिया, तेरे नाल लव हो गया
Tarot Card Rashifal (5th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 5 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
तुला: किसी रुके पड़े प्रॉपर्टी के काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, वैसे भी आपका हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।
वृश्चिक : मजबूत सितारा आपको हिम्मती-उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, शत्र कमजोर रहेंगे।
धनु : व्यापार कारोबार में लाभ, कामकाजी मोर्चा पर कदम बढ़त की तरफ तथा कोई बाधा मुश्किल भी राह से हटेगी।
मकर : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, मगर गिरने-फिसलने का डर रहेगा।
कुम्भ : चूंकि सितारा कमजोर है, इसलिए लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम सावधान होकर करें, नुकसान का भी डर।
मीन: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर का काम करने वालों को उनकी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।