Daily horoscope : आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 06:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सरकारी, गैर सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर साफ्ट, सपोर्टिव तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे, शत्रु कमजोर-तेजहीन रहेंगे।

वृष: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
 
मिथुन: सेहत में गड़बड़ी का डर, इसलिए संभल-संभाल कर खान-पान करना चाहिए मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों, संकल्पों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर भी तालमेल रहेगा।

सिंह :  शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए कोई मौका हाथ से न जाने देंगे, इसलिए उनसे डिस्टैंस बनाकर रखना सही रहेगा।

कन्या:  आम सितारा सुदृढ़ जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मनोबल भी मजबूत बना रहेगा। 

आज का राशिफल 4 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (4th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 4 सितंबर- गली में आज चांद निकला

तुला: किसी अदालती काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु भी आपके समक्ष टिक नहीं सकेंगे।

वृश्चिक : बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, कामकाजी मामलों पर आपकी पकड़ सशक्त बनेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

धनु : लोहा, लोहा-मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों का काम करने वालों को अपने कामकाजी कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

मकर : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।

कुम्भ : सितारा नुकसान-परेशानी तथा मुश्किलों वाला, अपने आपको झमेलों से भी बचाकर रखें, सफर भी न करें।

मीन: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग, प्लानिंग भी लाभ देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News