Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेंगी खुशियों की सौगात
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 09:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : खान-पान संभल-संभाल कर करना सही रहेगा, क्योंकि सितारा पेट को अपसैट रखने वाला है, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें।
आज का राशिफल 31 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 31 अगस्त- दिल लगा लिया, मैंने तुमसे प्यार कर के
Tarot Card Rashifal (31st august): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
वृष: दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ कुछ नाराज तथा खिझे-खिझे से दिखाई देंगे, किंतु अर्थ तथा कारोबारी दशा पहले जैसी रहेगी।
मिथुन: टैंस, डावांडोल तथा अपसैट मन: स्थिति के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने से संकोच करेंगे, सफर भी परेशानी वाला होगा।
कर्क: चूंकि मन तथा सोच पर नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी, इसलिए ध्यान रखें कि आप से कोई गलत फैसला न ले लिया जाए।
सिंह: सितारा जमीनी-जायदादी कामों के लिए ढीला, इसलिए कोई भी जायदादी काम हाथ में न लें, क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की आशा न होगी।
कन्या: कामकाजी साथी आपके साथ किसी भी फ्रंट पर सहयोग करने के लिए राजी न होंगे, कोई कामकाजी प्रोग्राम भी बिगड़ सकता है।
तुला: चूंकि सितारा कामकाजी कामों के लिए ढीला है, इसलिए लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम अलर्ट रहकर फाइनल करें।
वृश्चिक: कामकाजी कामों की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी, मन तथा सोच पर नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी, मानसिक टैंशन-परेशानी भी रहेगी।
धनु : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, सफर भी टाल दें।
मकर: सितारा व्यापार,कारोबार के कामों में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।
कुम्भ: ध्यान रखें कि किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण कोई सरकारी काम न उलझ-बिगड़ जाए।
मीन: गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर भी जब्त रखना सही रहेगा, किसी भी नई कोशिश को हाथ में लेने से बचना ठीक रहेगा।