Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेंगी खुशियों की सौगात

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 09:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : खान-पान संभल-संभाल कर करना सही रहेगा, क्योंकि सितारा पेट को अपसैट रखने वाला है, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें।

आज का राशिफल 31 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 31 अगस्त- दिल लगा लिया, मैंने तुमसे प्यार कर के

Tarot Card Rashifal (31st august): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

वृष: दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ कुछ नाराज  तथा  खिझे-खिझे से दिखाई देंगे, किंतु अर्थ तथा कारोबारी दशा पहले जैसी रहेगी।

मिथुन: टैंस, डावांडोल तथा अपसैट मन: स्थिति के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने से संकोच करेंगे, सफर भी परेशानी वाला होगा।

कर्क: चूंकि मन तथा सोच पर नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी, इसलिए ध्यान रखें कि आप से कोई गलत फैसला न ले लिया जाए।

सिंह:  सितारा जमीनी-जायदादी कामों के लिए ढीला, इसलिए कोई भी जायदादी काम हाथ में न लें, क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की आशा न होगी।

कन्या: कामकाजी साथी आपके साथ किसी भी फ्रंट पर सहयोग करने के लिए राजी न होंगे, कोई कामकाजी प्रोग्राम भी बिगड़ सकता है। 

तुला: चूंकि सितारा कामकाजी कामों के लिए ढीला है, इसलिए लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम अलर्ट रहकर फाइनल करें।

वृश्चिक: कामकाजी  कामों की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी, मन तथा सोच पर नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी, मानसिक टैंशन-परेशानी भी रहेगी।

धनु : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, सफर भी टाल दें।

मकर: सितारा व्यापार,कारोबार के कामों में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

कुम्भ: ध्यान रखें कि किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण कोई सरकारी काम न उलझ-बिगड़ जाए।

मीन: गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर भी जब्त रखना सही रहेगा, किसी भी नई कोशिश को हाथ में लेने से बचना ठीक रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News