Daily horoscope : आज इन राशियों का शनि कृपा से रोशन होगा जीवन
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 07:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सेहत की संभाल रखनी जरूरी, मौसम का एक्सपोइयर भी तबीयत को अपसैट रख सकता है, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
वृष: व्यापार तथा कामकाजी की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी तो मिलेगी किंतु जोर ज्यादा लगाना पड़ेगा।
मिथुन: न तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने के लिए तुले हुए दिखेंगे।
कर्क : संतान का रुख डावांडोल सा रहेगा इसलिए किसी काम के लिए उस पर ज्यादा भरोसा करना सही न होगा, सफर भी न करें।
सिंह: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए न तो यत्न करें और न ही किसी अदालती काम को आगे बढ़ाने के लिए कोई कोशिश करें।
कन्या: हल्की सोच तथा नेचर वाले लोग आपको परेशान कर सकते हैं, इसलिए उनसे निकटता रखनी किसी समय महंगी पड़ सकती है।
Love Horoscope September: सितंबर के महीने में इन राशियों की लव लाइफ रहेगी बेहद शानदार
लव राशिफल 30 अगस्त - कुछ बोलो क्यों खामोश हो तुम, क्या इस दिल से नाराज हो तुम
Tarot Card Rashifal (30th August ): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 30 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
तुला: न तो कारोबारी टूर करें और न ही अपनी पेमैंट किसी के नीचे फंसने दें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
वृश्चिक : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, किंतु गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखना ठीक रहेगा।
धनु : सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों को उभारने वाला, किसी पर जरूरत से अधिक भरोसा भी न करना चाहिए।
मकर : मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर तथा कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कुम्भ : चूंकि सितारा सरकारी कामों के लिए ढीला है इसलिए किसी भी नई सरकारी कोशिश के लिए पहल न करें।
मीन: धार्मिक एवं सामाजिक कामों में रुचि न होगी, कोई नया यत्न भी शुरू न करें क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की आशा न होगी, नुकसान का भी डर।