Daily horoscope : आज इन राशियों को होगा धन लाभ
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 07:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोचेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे।
वृष: किसी अज्ञात भय के कारण मन न तो कोई स्टैंड ले सकेगा और न ही कोई फैसला ले सकेगा, सावधानी बरतें।
मिथुन: संतान साथ देगी, तालमेल रखेगी और आपकी बात धीरज तथा ध्यान से सुनेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कर्क : जमीनी-जायदादी कामों के लिए आपके यत्न अच्छा नतीजा दे सकते हैं, मान-सम्मान की प्राप्ति, कामकाजी भागदौड़ रहेगी।
सिंह: कामकाजी मोर्चा पर आप एक्टिव तथा इफैक्टिव रहेंगे, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना जरूरी होगा।
कन्या: व्यापार कारोबार में लाभ, कामकाजी टूरिंग, भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, मगर फैमिली फ्रंट पर टैंशन परेशानी रहेगी।
लव राशिफल 29 अगस्त - ओ, मेरे दिल के चैन ओ, मेरे दिल के चैन चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिए
आज का राशिफल 29 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (29th August ): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
तुला: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत रह सकती है।
वृश्चिक : सितारा नुकसान परेशानी देने वाला, खर्चों पर भी कंट्रोल रखना सही रहेगा, ध्यान रखें कि कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए।
धनु : टीचिंग, कोचिंग, पुस्तक प्रकाशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
मकर : बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे तथा आपकी बात धीरज, ध्यान के साथ सुनेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कुम्भ : आम सितारा सुदृढ़, जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगी, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।
मीन: सितारा पेट के लिए ढीला, दूसरों के झांसे, चक्कर में फंसने से भी बचें, मगर अर्थ दशा संतोषजनक रहेगी, वैसे सफर भी न करना ठीक रहेगा।