Daily horoscope : देखिए, क्या कहती है आपकी राशि

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 07:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : डरे-डरे मन तथा कमजोर मनोबल के कारण मन किसी भी काम प्रोजैक्ट को हाथ में लेने के लिए राजी न होगा।

वृष: यत्न करने पर आप अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने के लिए कुछ हद तक सफल हो सकते हैं, सफर के लिए मन राजी रहेगा।

मिथुन: प्रॉपर्टी के काम को हाथ में लेने या उसके लिए भागदौड़ करने वास्ते समय अच्छा, मगर घटिया लोगों के साथ मेलजोल न रखें।

कर्क : बड़े लोगों के साथ मेलजोल फ्रूटफुल रहेगा, शत्रु आपके सम्मुख टिक न सकेंगे, कामकाजी साथी तालमेल रखेंगे।

सिंह: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट देगी, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ तनातनी रहने का डर।

आज का राशिफल 26 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (26th August ): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 26 अगस्त - होशो हवास अब तो खोने लगे हैं, हम भी दीवाने तेरे होने लगे हैं

तुला: सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, नुकसान का भी डर।

वृश्चिक : खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, गारमैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

धनु : किसी अफसर के सॉफ्ट एवं लचकीले रुख के कारण आपको अपनी किसी समस्या को संवारने में मदद मिलेगी।

मकर : आम सितारा बलवान जो आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, कामकाजी दशा भी ठीक-ठाक रहेगी।

कुम्भ : पेट के मामले में अटैन्टिव रहना सही रहेगा, खान-पान में भी बद परहेजी न करें, सफर भी टाल दें।

मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News