Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगा मनचाहा लक्ष्य
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 07:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : स्ट्रांग सितारा आपको हर कदम पर दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर साढ़ेसाती मुश्किलें परेशानियां पैदा करती रहेगी।
वृष: अदालत से जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा, तेज प्रभाव बना रहेगा।
मिथुन: आम सितारा आपको कामकाजी तौर पर व्यस्त, एक्टिव रखेगा, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।
कर्क : सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद रहेगी, भागदौड़ करने पर कोई कामकाजी मुश्किल भी हटेगी।
सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखें।
कन्या : सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला इसलिए आपको कदम-कदम पर मुश्किलों के साथ निपटना पड़ सकता है।
आज का राशिफल 23 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (23rd August ): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 23 अगस्त - भीगे आज इस मौसम में, लगी कैसी ये अगन
तुला: ठेकेदारी के काम-धंधा के साथ जुड़े लोगों की कारोबारी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी, अर्थ दशा भी सुखद रहेगी।
वृश्चिक : सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बाधाएं मुश्किलें भी हटेंगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।
धनु : आम सितारा स्ट्रांग, इरादों में मजबूती एवं कामयाबी मिलेगी, मगर हल्की सोच-नेचर वाले लोग आपको अपसैट रखेंगे।
मकर : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, मगर अर्थ दशा ठीक-ठाक।
कुम्भ : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, आप आम तौर पर एक्टिव रहेंगे, मगर शीत वस्तुएं परहेज के साथ यूज करें।
मीन: दुश्मनों को न तो कमजोर समझें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।