Daily horoscope : आज इन राशियों के जीवन में लग जाएंगे चार चांद
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 06:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा दोपहर तक आमदन वाला, कारोबारी दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, फिर बाद में कामकाजी भागदौड़-व्यस्तता भी बनी रहेगी।
वृष: सितारा कारोबारी कामों के लिए अच्छा, वैसे कामयाबी साथ देगी, तबीयत में जिंदादिली, कामकाजी टूरिंग भी लाभ देगी।
मिथुन: सितारा दोपहर तक एहतियात वाला, किसी के झांसे में भी न फंसें, मगर बाद में जनरल हालात बेहतर बनेंगे, सफलता भी मिलेगी।
कर्क : सितारा दोपहर तक व्यापार-कारोबार के कामों के लिए अच्छा, इज्जत-मान की प्राप्ति, मगर बाद में समय पेचीदगियों वाला बनेगा।
सिंह: सितारा दोपहर तक राजकीय काम संवारने तथा हर फ्रंट पर बेहतरी करने वाला होगा, मगर बाद में समय कारोबारी कामों के लिए अच्छा बनेगा।
कन्या : जनरल सितारा बेहतर जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, नेक कामों में ध्यान, अर्थदशा भी सुखद रहेगी।
आज का राशिफल 18 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (18th August): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 18 अगस्त- तेरे लिए हर रोज है जीते, तुझको दिया मेरा वक़्त सभी
तुला: सितारा दोपहर तक पेट के लिए ढीला, खान-पान में लापरवाही न बरतें, मगर बाद में हर फ्रंट पर बाधाएं-मुश्किल हटेंगी।
वृश्चिक : सितारा दोपहर तक कामकाजी हालात ठीक रखेगा, कोशिशों में विजय मिलेगी, मगर बाद में जनरल हालात परेशानी वाले बनेंगे।
धनु : सितारा दोपहर तक नुकसान वाला, मन भी परेशान-सा रहेगा, मगर बाद में कामकाजी दशा बेहतर बनेगी।
मकर : सितारा दोपहर तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा, मगर बाद में विपरीत हालात बनेंगे।
कुम्भ : जनरल सितारा जोरदार जो हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मीन: दोपहर तक बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, फिर बाद में कामयाबी बढ़ेगी।