Daily horoscope : आज इन राशियों के लिए दिन रहेगा बेहद Lucky
punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 06:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग-प्रोग्रामिंगन फ्रूटफुल रहेगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल राह से हटेगी।
वृष: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मिथुन: समय उलझनों-झमेलों वाला, किसी के चक्र, झांसे में फंसने से भी बचना ठीक रहेगा, सफर भी हानि-परेशानी वाला होगा।
कर्क : टीचिंग, कोचिंग, टूरिज्म, कंसल्टेंसी, कैटरिंग, होटल्स, लिकर का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
सिंह: सुदृढ़ सितारा आप को हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, बड़े लोग भी मेहरबान तथा सॉफ्ट रहेंगे।
आज का राशिफल 17 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (17th August): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 17 अगस्त- ये दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुमसे ही करता है
कन्या : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
तुला: पेट के मामले में लापरवाह न रहना ठीक रहेगा, किसी के नीचे अपनी पेमैंट भी न फंसने दें, नुकसान का भय।
वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा संतोषजनक, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल-सद्भाव बना रहेगा।
धनु : किसी स्ट्रांग शत्रु के साथ टकराव का खतरा बढ़ेगा, नुकसान का भी डर रहेगा, मगर कामकाजी दशा ठीक-ठाक।
मकर : संतान साथ देगी, सपोर्ट करेगी तथा आपके किसी उलझे-अटके काम को संवारने में बड़ी इंस्ट्रुमेंटल होगी।
कुम्भ : प्रापर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें।
मीन: यदि किसी बड़े व्यक्ति से मदद लेने के लिए आप उसे अपरोच करेंगे, तो वह आपकी बात धीरज तथा ध्यान के साथ सुनेगा।