Daily horoscope : आज इन राशियों के लिए दिन रहेगा बेहद Lucky

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 06:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग-प्रोग्रामिंगन फ्रूटफुल रहेगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल राह से हटेगी।

वृष: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मिथुन: समय उलझनों-झमेलों वाला, किसी के चक्र, झांसे में फंसने से भी बचना ठीक रहेगा, सफर भी हानि-परेशानी वाला होगा।

कर्क : टीचिंग, कोचिंग, टूरिज्म, कंसल्टेंसी, कैटरिंग, होटल्स, लिकर का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

सिंह: सुदृढ़ सितारा आप को हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, बड़े लोग भी मेहरबान तथा सॉफ्ट रहेंगे।

आज का राशिफल 17 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (17th August): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 17 अगस्त- ये दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुमसे ही करता है

कन्या : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

तुला: पेट के मामले में लापरवाह न रहना ठीक रहेगा, किसी के नीचे अपनी पेमैंट भी न फंसने दें, नुकसान का भय।

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा संतोषजनक, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल-सद्भाव बना रहेगा।

धनु :  किसी स्ट्रांग शत्रु के साथ टकराव का खतरा बढ़ेगा, नुकसान का भी डर रहेगा, मगर कामकाजी दशा ठीक-ठाक।

मकर : संतान साथ देगी, सपोर्ट करेगी तथा आपके किसी उलझे-अटके काम को संवारने में बड़ी इंस्ट्रुमेंटल होगी।

कुम्भ : प्रापर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें।

मीन: यदि किसी बड़े व्यक्ति से मदद लेने के लिए आप उसे अपरोच करेंगे, तो वह आपकी बात धीरज तथा ध्यान के साथ सुनेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News