Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगी मनचाही आजादी

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 06:21 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, समय कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला, धार्मिक कामों में रुचि, जनरल हालात अनुकूल चलेंगे।  

वृष: सितारा नुकसान देने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, इसलिए लेन-देन के काम भी सचेत रह कर निपटाने सही रहेंगे। 

मिथुन: सितारा धन लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी समस्या भी हल होगी।

कर्क : जिस काम के लिए कोशिश करेंगे या सोच-विचार करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी।

सिंह: यत्न करने पर आपको अपनी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान।
 
कन्या : यदि पेट में कुछ गड़बड़ी दिखाई दे तो खान-पान में बद परहेजी से बचें, मगर अर्थदशा ठीक-ठाक रहेगी।  

आज का राशिफल 15 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  
  
Tarot Card Rashifal (15th August ): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 15 अगस्त- कहो ना प्यार है
 
तुला: व्यापार तथा कामकाज की दशा सुखद, सफलता साथ देगी, मन में कोई अज्ञात डर बना रह सकता है।  

वृश्चिक : दुश्मनों से बच कर रहें, क्योंकि वे आपके साथ टकराव के बहाने-मौके ढूंढते रहेंगे।  

धनु : यत्न करने पर आपको अपनी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।  

मकर : किसी अदालती काम में आपकी पैठ, धाक बढ़ेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे। 

कुम्भ : जनरल तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा। 

मीन:  सितारा आमदन वाला, भागदौड़ करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News