Daily horoscope : आज इन राशियों की लाइफ में आएंगे Positive बदलाव
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 08:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।
वृष: अचानक पैदा होने वाली उलझनें-मुश्किलें आपकी बनी बनाई प्रोग्रामिंग, प्लानिंग को अपसैट कर सकती हैं, इसलिए ध्यान से रहें।
मिथुन: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
कर्क : सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसरों का रुख आपके प्रति सॉफ्ट दिखेगा।
सिंह: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में रुचि रहेगी।
कन्या : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए नापतोल कर खान-पान करना ठीक रहेगा, मन भी अशांत-डिस्टर्ब-सा रहेगा।
आज का राशिफल 14 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (14th August ): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 14 अगस्त - मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है
तुला: कारोबारी दशा अच्छी, प्लानिंग-प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
वृश्चिक : शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर न छोड़ेंगे, इसलिए उनसे बचाव रखना ठीक रहेगा।
धनु : जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक कामों में रुचि।
मकर : यत्न करने पर किसी जायदादी काम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
कुम्भ : मित्रों की मदद तथा सहयोग के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में कामयाबी मिलेगी।
मीन: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थदशा कंफर्टेबल रखने वाला, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।