Daily horoscope : आज इन राशियों को ग्रहों और नक्षत्रों की चाल देगी कुछ खास

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 06:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : चूंकि आम सितारा कमजोर है इसलिए अपने आपको उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों से बचाकर रखना सही रहेगा। 

वृष: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग, प्लानिंग भी लाभ देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मिथुन: जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग आपके प्रति सॉफ्ट रुख रखेंगे तथा आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।

कर्क : आम सितारा सुदृढ़, इरादों में मजबूती, मनोबल-दबदबा बना रहेगा, शुभ कामों में ध्यान, आम हालात भी बेहतर रहेंगे।

सिंह: चूंकि सितारा पेट को अपसैट रखने वाला, इसलिए खान-पान में मर्यादित रहना सही रहेगा, नुकसान का भी डर है।

कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा बेहतर, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ बेहतरी तथा पेशकदमी जरूर होगी।

आज का राशिफल 13 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (13th August ): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 13 अगस्त - सावन का महीना, पवन करे शोर

तुला: मन अशांत, परेशान तथा डिस्टर्ब सा रहेगा, जिस कारण आप अपने किसी भी प्रोग्राम या यत्न को आगे न बढ़ा सकेंगे।

वृश्चिक : समय कामयाबी तथा इज्जत-मान वाला, कामकाजी दशा संतोषजनक, धार्मिक कामों में रुचि, मन सफर के लिए राजी रहेगा। 

धनु : कोर्ट-कचहरी के काम हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति, आम तौर पर आप दूसरों पर प्रभावी रहेंगे।

मकर : यदि किसी बड़े व्यक्ति से मदद लेने के लिए आप उसे अप्रोच करेंगे, तो वह आपकी बात ध्यान से सुनेगा।

कुम्भ : टीचिंग, कोचिंग, मैडिसिन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, डिजाइनिंग का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा बेहतर, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, मगर रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत तथा मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News