Daily horoscope: आज इन राशियों का दिन रहेगा शुभ और लाभदायक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 01:52 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, हर मोर्चा पर बेहतरी होगी तथा कामयाबी मिलेगी, मगर घटिया साथियों से डिस्टैंस बनाकर रखें।

वृष: सितारा सेहत के लिए ढीला, लिमिट में खान-पान करना सही रहेगा, लिखत-पढ़त का काम भी आंखें खोलकर फाइनल करना ठीक रहेगा।

मिथुन: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा बेहतर, हर फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी, आम तौर पर आपका प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

कर्क : शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए हर दाव खेल सकते हैं इसलिए उन पर कदापि भरोसा न करना चाहिए।

सिंह: आम सितारा स्ट्रांग, जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु कमजोर तेजहीन रहेंगे, शुभ कामों में ध्यान।

कन्या : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना सही रहेगा। 

आज का राशिफल 6 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (6th august): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 6 अगस्त- ताकते रहते तुझको सांझ-सवेरे, नैनों में बसियां जैसे नैन ये तेरे

तुला: किसी मित्र तथा सज्जन साथी की मदद के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में कामयाबी मिलेगी।

वृश्चिक : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, मैडीसिन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर पानी तथा शीत वस्तुओं का मर्यादित इस्तेमाल करें।

मकर : ध्यान रखें कि उलझनों के कारण आपका कोई बना-बनाया काम न उलझ-बिगड़ जाए, नुकसान का डर।

कुम्भ : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी यत्न कुछ आगे बढ़ेगा, कारोबारी टूरिंग भी लाभ देगी।

मीन: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर तथा बड़े लोग सॉफ्ट, सपोर्टिव तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे, शत्रु भी कमजोर, तेजहीन रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News