Daily horoscope: आज इन राशियों का दिन रहेगा शुभ और लाभदायक
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 01:52 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, हर मोर्चा पर बेहतरी होगी तथा कामयाबी मिलेगी, मगर घटिया साथियों से डिस्टैंस बनाकर रखें।
वृष: सितारा सेहत के लिए ढीला, लिमिट में खान-पान करना सही रहेगा, लिखत-पढ़त का काम भी आंखें खोलकर फाइनल करना ठीक रहेगा।
मिथुन: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा बेहतर, हर फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी, आम तौर पर आपका प्रभाव दबदबा बना रहेगा।
कर्क : शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए हर दाव खेल सकते हैं इसलिए उन पर कदापि भरोसा न करना चाहिए।
सिंह: आम सितारा स्ट्रांग, जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु कमजोर तेजहीन रहेंगे, शुभ कामों में ध्यान।
कन्या : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना सही रहेगा।
आज का राशिफल 6 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (6th august): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 6 अगस्त- ताकते रहते तुझको सांझ-सवेरे, नैनों में बसियां जैसे नैन ये तेरे
तुला: किसी मित्र तथा सज्जन साथी की मदद के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में कामयाबी मिलेगी।
वृश्चिक : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, मैडीसिन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर पानी तथा शीत वस्तुओं का मर्यादित इस्तेमाल करें।
मकर : ध्यान रखें कि उलझनों के कारण आपका कोई बना-बनाया काम न उलझ-बिगड़ जाए, नुकसान का डर।
कुम्भ : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी यत्न कुछ आगे बढ़ेगा, कारोबारी टूरिंग भी लाभ देगी।
मीन: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर तथा बड़े लोग सॉफ्ट, सपोर्टिव तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे, शत्रु भी कमजोर, तेजहीन रहेंगे।