Daily horoscope : आज शिव जी की कृपा से चमक सकती है इन राशियों की किस्मत
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 07:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : चूंकि सितारा पेट को अपसैट रखने वाला है, इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली चीजें खान-पान में कम यूज करें, नुकसान का भय।
आज का राशिफल 4 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (4th august): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 4 अगस्त- नींद चुराके रातों में तुमने बातों-बातों में देखो बात बदल दी है
वृष: कारोबारी दशा पहले जैसी, अनमने मन के साथ किया गया कोई भी यत्न अपने टारगेट तक न पहुंच सकेगा, मन भी कुछ अस्थिर सा रहेगा।
मिथुन: आप वैरी-विरोधियों को अपने अनुकूल रखने के लिए जितना भी प्रयास क्यों न कर लें, वे आपको टारगेट करके ही रहेंगे।
कर्क: संतान का रुख डावांडोल सा रहेगा, इसलिए उनके साथ जुड़ती कोई समस्या हो तो उसे टैक्टफुली हैंडल करें।
सिंह: कोर्ट-कचहरी में जाने से बचें, क्योंकि वहां आपके पक्ष की कोई खास सुनवाई न होगी, मन भी कुछ डरा-डरा सा रहेगा।
कन्या : हल्की सोच तथा नेचर वाले लोग आपकी टांग खींचने और आपके लिए मुश्किलें बढ़ाने हेतु काफी एक्टिव रहेंगे।
तुला: कारोबारी लेन-देन के काम अटैंटिव रह कर करें, कारोबारी टूरिंग भी बेनतीजा सी रहेगी, अर्थ दशा कमजोर रहेगी।
वृश्चिक: कामकाजी भागदौड़ का कोई खास नतीजा बरामद न होगा, मन भी उचाट, परेशान तथा बेकार कामों की तरफ भटकता रहेगा।
धनु : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी पेमैंट को किसी के नीचे फंसाने वाला, गिरने-फिसलने का भी डर।
मकर : सितारा आमदन वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में भी कदम बढ़त की तरफ, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कुम्भ : किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण आपका कोई बना बनाया सरकारी काम बिगड़ सकता है।
मीन: मनोबल में टूटन रहेगी, धार्मिक कामों में जी न लगेगा, कोई भी नया यत्न हाथ में न लें क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की आशा न होगी।