Daily horoscope : आज जाग जाएगी इन राशियों की रूठी हुई किस्मत

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 06:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव, सहयोग रहेगा।

 वृष: दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करनी किसी समय महंगी पड़ सकती है, इसलिए हर मोर्चा पर सावधान रहने की जरूरत होगी।

मिथुन: संतान साथ देगी, सपोर्ट करेगी, तालमेल रखेगी, आपके किसी  उलझे काम को संवारने में वह  इंस्टूमैंटल रह सकती है।

कर्क : कोर्ट-कचहरी में जाने या उसके साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय बेहतर, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।

सिंह: मित्र तथा कामकाजी  साथी हर मामले पर आपको सपोर्ट करेंगे, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखें।

कन्या : टिचिंग, कोचिंग, प्रिंटिग, पब्लिशिंग, फोटोग्राफी, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

आज का राशिफल 1 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (1st August): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 1 अगस्त- अब थक चुके हैं ये क़दम, चल घर चलें मेरे हमदम

तुला: अर्थ तथा कारोबारी  दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।

वृश्चिक : सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए न तो कोई नया प्रोग्राम हाथ में लें और न  ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें।

धनु : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, यत्न करने पर प्लानिंग-प्रोग्रामिंग भी कुछ आगे बढ़ेगी।

मकर : सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी।

 कुम्भ : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

 मीन: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं इसलिए खान-पान के मामले में सचेत रहना सही रहेगा, सफर भी न करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News