Daily horoscope : आज इन राशियों का दिन रहेगा खुशनुमा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 06:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : मन किसी अज्ञात भय के कारण किसी भी नई पहल करने के लिए राजी नहीं हो सकेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
वृष: आप अपनी सोच तथा समझ के साथ अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में सफल होंगे, हर फ्रंट पर भी बेहतरी होगी।
मिथुन: यत्न तथा भागदौड़ करने पर कोई जायदादी काम कुछ आगे बढ़ सकता है, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कामजोर रहेंगे।
कर्क : आम सितारा सुदृढ़, जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु आपकी गिरफ्त में रहेंगे।
सिंह: सितारा कारोबारी कामों तथा कारोबारी टूरिंग के लिए अच्छा, भागदौड़ करने पर कोई कामकाजी बाधा, मुश्किल हटेगी, व्यस्तता भी बनी रहेगी।
आज का राशिफल 30 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (30th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 30 जुलाई- ये दुआ है मेरी, रब से तुझे आशिकी मिले
कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर पानी का इस्तेमाल ध्यान से करें।
तुला: खर्चों के प्रैशर के कारण किसी समय अर्थ तंगी महसूस हो सकती है, किसी के नीचे अपनी पेमैंट भी न फंसने दें।
वृश्चिक : खेती उत्पादों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं तथा गारमैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
धनु : सफलता साथ देगी,मान-सम्मान की प्राप्ति, किसी सरकारी मुश्किल को सुलझाने में आपको सफलता मिलेगी।
मकर : आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपके कदम को हर फ्रंट पर बढ़त की तरफ रखेगा, शत्रु कमजोर।
कुम्भ :सेहत, खासकर पेट के लिए सितारा ढीला, किसी पर भी ज्यादा भरोसा न करें, सफर भी नुकसान-परेशानी वाला।
मीन: व्यापार तथा कामकाजी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, अपने क्रोध को बेकाबू न होने दें।