Daily horoscope : बेहद सटीक और दुर्लभ भविष्यवाणी के साथ करें अपने दिन की शुरुआत

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 07:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होने की आशा, शत्रु कमजोर तेजहीन रहेंगे, आम हालात भी सुधरे रहेंगे।

वृष: किसी बड़े व्यक्ति के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, मित्रों-साथियों पर आपकी दनदनाहट बढ़ेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।

मिथुन: ड्रिंक्स, कैमिकल, रंग-रोगन, पैट्रोलियम तथा सी प्रोडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, तबीयत तथा मूड में खुशदिली बनी रहेगी।

सिंह: खर्चों का जोर, मगर अच्छा पहलू यह है कि अधिकांश खर्च जायज कामों पर ही होगा, लेन-देन के काम भी अलर्ट रह कर करें।

कन्या : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी लाभ देगी, यत्न करने पर किसी कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा मुश्किल हटेगी।

आज का राशिफल 25 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (25th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 25 जुलाई- छा गई दीवानगी, पागल होने लगे

तुला: राजकीय कामों में आपकी पैठ, धाक बढ़ेगी, भागदौड़ फ्रूटफुल रहेगी, आम हालात भी बेहतर रहेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृश्चिक : यत्न तथा भागदौड़ करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

धनु : ध्यान रखें कि अच्छी भली सेहत अचानक बिगड़ न जाए, सेहत को सूट न करने वाली चीजों को खान-पान में यूज न करें।

मकर :  अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, फैमिली फ्रंट पर मधुरता-तालमेल रहेगा।

कुम्भ : विरोधी कैम्प में किसी महिला की मौजूदगी आपकी परेशानियां बढ़ाने वाली हैं इसलिए पूरी तरह से अलर्ट रहें।

मीन: स्ट्रांग सितारा, संतान का रुख सहयोगी तथा सपोर्टिव रहेगा, यत्न करने पर कोई स्कीम मेच्योर होगी, आप का प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News