Daily horoscope : आज आपकी राशि के लिए क्या रुख लेंगी ग्रहों की दशाएं

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 06:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : किसी सज्जन मित्र की मदद के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी, प्रभाव दबदबा भी बना रहेगा।

वृष: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, भागदौड़ करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल हटेगी, कारोबारी टूरिंग भी लाभ देगी।

मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न एवं भागदौड़ करेंगे, उस में कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइयर से बचाव रखें।

कर्क :सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला, अपने आपको दूसरों के झमेलों-झांसों से भी बचा कर रखें।

सिंह: खेती उत्पादों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं तथा गारमैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कन्या : जिस काम के लिए यत्न करेंगे या मन बनाएंगे, उसमें  कामयाबी मिलेगी, स्ट्रांग मनोबल के कारण आपको हर काम सहज दिखेगा।

आज का राशिफल 23 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (23rd July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 23 जुलाई- ये दूरी कहती है पास मेरे आजा रे

तुला: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में रुचि रहेगी।

वृश्चिक : सितारा पेट के लिए ढीला, इसलिए बेतुके खान-पान से परहेज रखना सही रहेगा, सफर भी टाल देना सही रहेगा।

धनु : व्यापारिक तथा कामकाजी कोशिशें सफल रहेंगी, फैमिली फ्रंट पर भी तालमेल-सोहार्द बना रहेगा, मगर गिरने-फिसलने का डर रहेगा।

मकर :  टैंस, अस्थिर तथा डावांडोल मन स्थिति के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने का हौसला न रखेंगे।

कुम्भ : इरादों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, धार्मिक कामों में रुचि, आम तौर पर हर मोर्चा पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

मीन: प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News