Daily horoscope : मेष से लेकर मीन तक, जानें अपना आज का भविष्यफल
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 06:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : अर्थ दशा ठीक-ठाक, कारोबारी कामों के लिए भी आपकी कोशिशें अच्छा नतीजा देंगी, मगर मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखें।
वृष: सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा तंग रखने वाला, ध्यान रखें कि आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए।
मिथुन: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट देगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
कर्क : किसी अफसर के साॅफ्ट रुख के कारण आपकी कोई बाधा-मुश्किल हट सकती है, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु भी कमजोर, तेजहीन रहेंगे।
सिंह: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, आप आम तौर पर हर फ्रंट पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रहेंगे।
कन्या : सितारा पेट के लिए ढीला, इसलिए बेतुके खान-पान से बचना ठीक रहेगा, मन भी अशांत, परेशान, डिस्टर्ब सा रहेगा।
आज का राशिफल 19 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (19th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 19 जुलाई- तेरे एहसासों में डूबी हर धड़कन है
तुला: व्यापार तथा काम-काज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सद्भाव बना रहेगा।
वृश्चिक : आम सितारा कमजोर, मन-अशांत, परेशान, डिस्टर्ब सा रहेगा, अपने आपको झमेलों से बचाकर रखें।
धनु : आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु कमजोर तेजहीन रहेंगे।
मकर : जमीनी-जायदादी कामों के लिए सितारा अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर सेहत में गड़बड़ी का डर बना रहेगा।
कुम्भ : यदि किसी बड़े व्यक्ति से सहयोग लेने के लिए आप उससे भेंट करेंगे, तो वह आपकी बात ध्यान से सुनेगा।
मीन: टीचिंग, कोचिंग, पर्यटन, कंसल्टैंसी, फोटोग्राफी, प्रकाशन का काम करने वालों को अपने कामों में अच्छा साथ मिल सकता है।