Daily horoscope : आज इन राशियों के मान-सम्मान में होगा इजाफा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 07:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : टीचिंग, कोचिंग, प्रिटिंग, पब्लिशिंग, कंस्लटैंसी, टूरिज्म, ब्यूटिफिकेशन के कामकाज के साथ जुड़े लोगों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा। 

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा बेहतर, जिस काम के लिए मन बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, तबीयत तथा मूड में खुशदिली रहेगी। 

मिथुन : खर्चों का जोर, किंतु अधिकांश खर्च जायज कामों पर ही होगा, वैसे लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम भी सचेत रह कर करने ठीक रहेंगे।  

कर्क : सितारा व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ देने तथा कामकाजी प्लानिंग प्रोग्रामिंग का बेहतर रिजल्ट देने वाला, हर फ्रंट पर आपकी पैठ बढ़ेगी। 

सिंह: सितारा सरकारी, गैर-सरकारी कामों में लाभ देने तथा अफसरों के रवैये को सॉफ्ट रखने वाला, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे, प्रभाव दबदबा बना रहेगा, मगर गिरने-फिसलने का डर।

कन्या : जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर ध्यान रखें कि स्वभाव में गुस्सा के कारण किसी के साथ झगड़ा न हो जाए।

आज का राशिफल 2 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (2nd April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 2 अप्रैल- दिल में हो तुम

तुला : सितारा सेहत के लिए ढीला, मौसम के एक्सपोइयर से भी अपना बचाव रखना ठीक रहेगा, मगर जनरल हालात ठीक-ठाक रहेंगे। 

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में मजबूती रहेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल-सहयोग बना रहेगा।
  
धनु : किसी प्रबल शत्रु के साथ टकराव का खतरा बढे़गा, इसलिए उससे जितनी दूरी बनाकर रख सकें, उतना ही बेहतर रहेगा। 

मकर: संतान साथ देगी, सपोर्ट करेगी तथा उसका सहयोगी रुख आपकी किसी समस्या को निपटाने के लिए बड़ा इंस्ट्रूमैंटल रहेगा।   

कुम्भ : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, मान-यश की प्राप्ति।  

मीन: यदि किसी काम के लिए किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग लेने के लिए आप उससे भेंट करेंगे, तो वह आपकी बात ध्यान के साथ सुनेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News