Daily horoscope : आज इन राशियों के मान-सम्मान में होगा इजाफा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 07:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : टीचिंग, कोचिंग, प्रिटिंग, पब्लिशिंग, कंस्लटैंसी, टूरिज्म, ब्यूटिफिकेशन के कामकाज के साथ जुड़े लोगों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा बेहतर, जिस काम के लिए मन बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, तबीयत तथा मूड में खुशदिली रहेगी।
मिथुन : खर्चों का जोर, किंतु अधिकांश खर्च जायज कामों पर ही होगा, वैसे लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम भी सचेत रह कर करने ठीक रहेंगे।
कर्क : सितारा व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ देने तथा कामकाजी प्लानिंग प्रोग्रामिंग का बेहतर रिजल्ट देने वाला, हर फ्रंट पर आपकी पैठ बढ़ेगी।
सिंह: सितारा सरकारी, गैर-सरकारी कामों में लाभ देने तथा अफसरों के रवैये को सॉफ्ट रखने वाला, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे, प्रभाव दबदबा बना रहेगा, मगर गिरने-फिसलने का डर।
कन्या : जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर ध्यान रखें कि स्वभाव में गुस्सा के कारण किसी के साथ झगड़ा न हो जाए।
आज का राशिफल 2 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (2nd April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 2 अप्रैल- दिल में हो तुम
तुला : सितारा सेहत के लिए ढीला, मौसम के एक्सपोइयर से भी अपना बचाव रखना ठीक रहेगा, मगर जनरल हालात ठीक-ठाक रहेंगे।
वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में मजबूती रहेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल-सहयोग बना रहेगा।
धनु : किसी प्रबल शत्रु के साथ टकराव का खतरा बढे़गा, इसलिए उससे जितनी दूरी बनाकर रख सकें, उतना ही बेहतर रहेगा।
मकर: संतान साथ देगी, सपोर्ट करेगी तथा उसका सहयोगी रुख आपकी किसी समस्या को निपटाने के लिए बड़ा इंस्ट्रूमैंटल रहेगा।
कुम्भ : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, मान-यश की प्राप्ति।
मीन: यदि किसी काम के लिए किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग लेने के लिए आप उससे भेंट करेंगे, तो वह आपकी बात ध्यान के साथ सुनेगा।