Daily horoscope : आज इन राशियों के घर खुशियां करेंगी प्रवेश
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सेहत में गड़बड़ी रहने का डर, इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुओं को खान-पान में कम इस्तेमाल करें, मगर अर्थ दशा ठीक ठाक रहेगी।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा पहले जैसी रहेगी, फैमिली फ्रंट पर कुछ न कुछ टैंशन-परेशानी रह सकती है, सावधानी रखें।
मिथुन : दुश्मनों की न तो अनदेखी करें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें, क्योंकि वे किसी भी लैवल पर आपका लिहाज न करेंगे।
कर्क : चूंकि मन नैगेटिव सोच के प्रभाव में रहेगा, इसलिए कोई भी कदम अच्छी तरह सोचे-विचारे बगैर न उठाएं।
सिंह: न तो कोर्ट-कचहरी में किसी पेशी के लिए जाएं और न ही उसके साथ जुड़े किसी मामले के लिए शुरूआती यत्न करें।
कन्या : कामकाजी साथी न तो आपके किसी प्रस्ताव को पसंद करेंगे और न ही आपकी किसी कोशिश का साथ देंगे।
आज का राशिफल 20 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (20th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 20 मार्च- तोड़ दे दिलों की दूरी, ऐसी क्या है मजबूरी
तुला : न तो कामकाजी टूर करें और न ही आपका कोई कारोबारी प्रोग्राम सिरे चढ़ेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
वृश्चिक: कारोबारी दशा अच्छी, कोई भी यत्न अनमने मन से न करें गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखें।
धनु : चूंकि सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला है इसलिए कोई नई कोशिश शुरू करें और न ही उधारी में फंसें।
मकर: मिट्टी, रेता, बजरी, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कुम्भ : सरकारी, गैर-सरकारी कामों के लिए ग्रह ढीला, इसलिए पूरा होम टास्क किए बगैर कोई कोशिश शुरू नहीं करनी चाहिए।
मीन: धार्मिक कामों में रुचि का अभाव दिखेगा, आप किसी भी काम को हाथ में लेकर उसे आगे बढ़ाने की हिम्मत न रख सकेंगे।