Daily horoscope : आज इन राशियों की बन जाएगी बिगड़ी किस्मत

punjabkesari.in Sunday, Oct 27, 2024 - 08:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी प्रभावी विजयी रखेगा, यत्न करने पर कोई स्कीम प्रोग्राम मैच्योर होगा।

वृष: यत्न करने पर किसी अदालती काम में कोई बाधा मुश्किल हट सकती है, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मिथुन: संतान की मदद के साथ आपकी कोई प्राब्लम सुलझने के करीब पहुंच सकती है, इरादों में मजबूती, इज्जत-मान की प्राप्ति।

Tarot Card Rashifal (27th october): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 27 अक्टूबर - हर राह मेरी तुझ पे रुके, दिल से सजदा यही मैं करूं

आज का राशिफल 27 अक्टूबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  
कर्क : सरकारी दफ्तरों को सप्लाई तथा ठेकेदारी का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, कामकाजी टूरिंग भी लाभप्रद।

सिंह: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी।

तुला : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद, वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी तथा कामकाबी मिलेगी।

कन्या : ध्यान रखें कि उलझनों पेचीदगियों के कारण आपका कोई बना-बनाया काम न उलझ-बिगड़ जाए, नुकसान का भय।

वृश्चिक:  सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कामयाबी, अफसर आपके प्रति साफ्ट, लचकीला तथा हमर्ददाना रुख रखेंगे।

धनु : यत्न करने पर कोई उलझा रुका तथा पेचीदा बना काम सुलझ सकता है कोई कामकाजी मुश्किल भी हल होगी।

मकर: ध्यान रखें कि अचानक किसी समय सेहत के बिगड़ने का डर हो सकता है सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।

कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सद्भाव बना रहेगा।

मीन: विरोधियों की शरारतों, हरकतों पर नजर रखनी सही रहेगी क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने के लिए तुले हुए दिखाई देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News