कोकिला व्रत: आज इन राशियों के जातक करेंगे खूब तरक्की

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 09:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : किसी धार्मिक काम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में रुचि रहेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति।

Kokila Vrat: मनचाहा वर और पति की लंबी उम्र देता है ये व्रत, पढ़ें कथा

वृष: पेट में गड़बड़ी रहने का डर, मौसम का एक्सपोइजर तबीयत को अपसैट रख सकता है, दूसरों के झमेलों में भी न फंसें।

Guru Purnima: गुरु पूर्णिमा पर करें ये उपाय, धन और खुशियों की होगी बरसात

मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा पहले जैसी, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।

August Horoscope 2024: मेष से मीन राशि वाले जानें, कैसा रहेगा आपके लिए अगस्त का महीना

कर्क : कमजोर मनोबल तथा टूटी हिम्मत के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने का हौसला न कर सकेंगे, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।

Sawan somvar vrat: इस विधि से करें सावन सोमवार व्रत, भगवान शिव होंगे प्रसन्न

आज का पंचांग- 20 जुलाई, 2024

सिंह : संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी, संतान का सहयोगी रुख आपकी किसी समस्या को सुलझाने में बहुत इंस्ट्रूमैंटल हो सकता है।

Sawan somwar vrat: सावन सोमवार व्रत करने वाले रखें कुछ बातों का ध्यान

कन्या: प्रॉपर्टी के किसी काम को निपटाने के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा दे सकती है, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे।

Sawan somvar vrat- सावन सोमवार व्रत रखने वाले न करें ये काम

तुला : कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता अच्छा नतीजा दे सकती है, वैसे आप हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर एक्टिव रहेंगे।

Sawan Somvar Vrat Katha: मनचाही मुराद पूरी करने के लिए पढ़ें, सावन सोमवार व्रत कथा

वृश्चिक: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने तथा कारोबारी टूरिंग में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला।

Sawan special: सावन के महीने में इन चीजों को खाने से भोलेनाथ होते हैं नाराज

धनु : व्यापार तथा कामकाज की दशा सुखद, मगर शीत वस्तुओं को परहेज के साथ यूज करें क्योंकि गला खराब होने का डर रहेगा।

Mallikarjun jyotirlinga: शास्त्रों से जानें, भगवान शिव के दूसरे ज्‍योतिर्लिंग से जुड़ी कथाएं

मकर: सितारा नुकसान वाला, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला है, सफर भी टाल दें।

लव राशिफल 20 जुलाई-  तेरे सीने की लौ मेरे अन्दर भी है
 

कुम्भ : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, मैडीसिन, टूरिज्म तथा कंसल्टैंसी का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

सावन में क्यों पहननी चाहिए हरी चूड़‍ियां, जानें क्या है इस रंग का महत्व
 

मीन: किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण बाधाओं-मुश्किलों पर आपका कंट्रोल बढ़ेगा, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।

C Alphabet Horoscope: C नाम वालों को 2025 में मिलेगी 4 बड़ी खुशखबरी
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News