आषाढ़ प्रारम्भ: आज इन राशियों को हर काम में मिलेगी तरक्की

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 08:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हटेगी, तेज प्रभाव, पैठ-दबदबा बना रहेगा, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

Ashadha Month 2024: आज से शुरू है आषाढ़ मास,  कर लें ये अचूक उपाय 1 माह में पूरी होगी हर इच्छा

वृष: सितारा पेट के लिए ठीक नहीं, इसलिए खान-पान में बाई वस्तुओं को कम इस्तेमाल करें, पानी भी परहेज के साथ पीएं।

आज का राशिफल 23 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

मिथुन: कारोबारी कामों में कामयाबी मिलेगी, आम हालात भी बेहतर रहेंगे,दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति लिहाजदार, कंसीडरेट रहेंगे।

आज का पंचांग- 23 जून, 2024

कर्क : चूंकि दुश्मनों का टार्गेट आपको नुकसान पहुंचाना हो सकता है इसलिए आपको उनकी शरारतों, हरकतों पर नजर रखनी होगी।

Tarot Card Rashifal (23rd June): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह : यत्न करने पर कोई स्कीम प्रोग्राम भी मैच्योर हो सकता है इसलिए पूरी मेहनत तथा जोर लगा कर हर कोशिश को आगे बढ़ाएं। 

लव राशिफल 23 जून - न कोई ज़िद है, न कोई गुरूर है बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमें

कन्या: जमीनी कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं, बड़े लोग भी सुपोर्टिव तथा पाजिटिव रुख रखेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।

Surya Gochar 2024: ग्रहों के राजा सूर्य इस दिन करेंगे अपनी राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगी अपरंपार सफलता

तुला : आम सितारा आपको हिम्मती-उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रखेगा संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी।

वृश्चिक: सेहत के बिगड़ने, पांव के फिसलने का डर रहेगा, कारोबारी कामों में लाभ, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

Aashad maas: आषाढ़ मास में भूलवश भी न करें ये 7 काम, जीवनभर देखना पड़ेगा गरीबी का मुंह

धनु : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशें सिरे चढ़ेंगी, मगर मौसम का एक्सपोइयर तबीयत को अपसैट रख सकता है।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

मकर: खर्चों का जोर, इसलिए टाले जा सकने वाले खर्चों को टाल दें, नुकसान का भय, उधारी में फंसने से भी बचें।

Weekly Tarot Horoscope (23rd-29th June): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

कुम्भ : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म, मैडिसन, कंसल्टेंसी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

मीन: किसी अफसर के साफ्ट, सुपोर्टिव रुख के कारण किसी सरकारी काम में कोई बाधा, समस्या राह से हट सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News