शनि जयंती: शनि देव की कृपा से आज इन राशियों का चमक जाएगा भाग्य

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 10:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : व्यापार कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट दे सकती है, इज्जत-मान की प्राप्ति।

वृष: कामकाजी साथी, पार्टनर, हर मामले में आपके साथ तालमेल रखेंगे, सहयोग करेंगे, सैर-सफर के लिए मन राजी रहेगा, मोरल स्पोर्ट भी बढ़ा रहेगा।

मिथुन: चूंकि समय उलझनों, झमेलों वाला है इसलिए आपको कोई भी नया यत्न हाथ में न लेना ठीक रहेगा, नुकसान का भी डर।

कर्क : टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

सिंह : किसी अफसर के सॉफ्ट-सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई लंबित समस्या हल होने की आशा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

कन्या: यत्न करने पर आपकी कोई प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हट सकती है, हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

आज का पंचांग- 6 जून, 2024

आज है शनि जयंती और वट सावित्री का सुंदर मेल, इन उपायों से बनाएं जीवन खुशहाल

Shani Jayanti: शनि जयंती पर बन रहा है शनि और राहु के मिलने से द्वादश योग, जानें आपकी राशि पर पड़ेगा क्या प्रभाव

Vat Savitri: इस विधि से करें व्रत, दांपत्य संबंध होंगे मधुर

Vat Savitri Vrat: परिवार की सुख-समृद्धि व अखंड सुहाग के लिए करें ये उपाय

Shani Jayanti: शनि के हर वार की काट हैं ये उपाय

आज का राशिफल 6 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर जरुर करें यह काम, पापों से मिलेगा छुटकारा

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर- पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें क्या करना चाहिए?

ज्येष्ठ अमावस्या पर शनि जयंती का संयोग, कर लें ये काम मेहरबान होंगे पितृ संग शनिदेव

Vat Savitri Vrat 2024: सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास है आज का दिन, पति की लंबी उम्र के लिए इस मुहूर्त में करें पूजा

Tarot Card Rashifal (6th June): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 6 जून - अब जो तुम से है दिल को मेरे कसम से सुकूं मिला

आपका राशिफल-  6 जून, 2024

Shri Mata Vaishno Devi: वैष्णो देवी के श्रद्धालु खरीद सकेंगे पौधा रूपी प्रसाद

तुला : पेट में खराबी का डर, मौसम का एक्सपोइयर भी तबीयत को अपसैट रख सकता है। किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें।

वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, मन में सैर सफर की चाहत रहेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति कंसिडरेट रहेंगे।

धनु : विरोधियों के कारण न सिर्फ आपका मन ही टैंस तथा डावांडोल सा रहेगा बल्कि आपका कदम भी रुकता-रुकता दिखेगा।

मकर: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि, मनोबल बढ़ेगा, इरादों में मजबूती, अर्थ दशा भी सुखद रहेगी।

कुम्भ : अदालती कामों में आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी तथा आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी रहेंगे।

मीन: सुदृढ़ सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रखेगा, शत्रु भी आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News