मासिक कार्तिगाई: आज इन राशियों के जीवन से सब संकट होंगे दूर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 08:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष :  टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ का अच्छा नतीजा मिलेगा।

Ganga Dussehra: 100 साल बाद गंगा दशहरा पर अद्भुत संयोग, इस तरह पूजा करने से मिलेगी पापों से मुक्ति

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम आसान दिखेगा। 

आज का पंचांग- 5 जून, 2024

मिथुन: खर्चों की अधिकता के कारण जहां अर्थदशा तंग रहेगी, वहां आपको कोई भी नई कोशिश हाथ में न लेनी चाहिए।

आज का राशिफल 5 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : सितारा धन लाभ वाला, अर्थदशा कंफर्टेबल  रहेगी, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हटेगी।

Tarot Card Rashifal (5th June): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह : राजकीय कामों में कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव दबदबा भी बना रहेगा, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे। 

लव राशिफल 5 जून - पहली नज़र में कैसा जादू कर दिया, तेरा बन बैठा है मेरा जिया

कन्या: किसी धार्मिक काम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

Venus Transit in Gemini 2024: गुरु और शुक्र के साथ आने से बन धन योग, इन राशियों को होगा फ़ायदा

तुला : सेहत में खराबी का डर, इसलिए खान-पान संभल संभाल कर करना ठीक रहेगा, मगर जनरल हालात पहले जैसे रहेंगे।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता रहेगी।  

Market Astrology (5 से 11 जून तक): आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्केट पर प्रभाव !

धनु : किसी स्ट्रांग शत्रु के टकरावी रुख के कारण आपकी परेशानियां बढ़ेंगी, इसलिए चौकसी रखनी चाहिए।

मकर: संतान के सुपोर्टिव रवैये के कारण आपकी कोई लंबित समस्या सुलझने के करीब पहुंच सकती है।

कुम्भ : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट दे सकती है, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मीन: मित्रों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल तथा किसी उलझे-रुके काम को संवारने में हैल्पफुल रहेगा, शत्रु भी कमजोर, तेजहीन रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News