Daily horoscope : आज इन राशियों की फाइनेंशियल प्लानिंग मचाएगी धमाल

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 08:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष:  सितारा सुबह तक ढीला, मन डरा-डरा सा रहेगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी और आपका हर दाव बेहतर रिजल्ट देगा।

वृष: आम सितारा कारोबारी कामों के लिए अच्छा, मगर सेहत के मामले में लापरवाह न रहना चाहिए, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।

मिथुन: सितारा सुबह तक नुकसान परेशानी वाला, मगर बाद में कामकाजी दशा बेहतर रहेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति कंसिडरेट रहेंगे।

कर्क : आम सितारा कमजोर, मन अशांत, परेशान, डिस्टर्ब रहेगा, शत्रु भी उभर कर आपके लिए मुश्किलें पैदा करते रहेंगे।

सिंह : सुबह तक समय सरकारी कामों के लिए कमजोर, मगर बाद में यत्न करने पर आपकी प्लानिंग प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी।

कन्या: सितारा सुबह तक ढीला, मित्र हों या साथी, उन पर भरोसा कम करें, मगर बाद में अदालती कामों में कामयाबी मिलेगी।

Shani vakri: 135 दिनों तक शनि चलने जा रहे हैं उल्टी चाल, इन राशियों को करेंगे मालामाल

Jyeshta month- ज्येष्ठ माह में हर मंगलवार करें ये उपाय, सारा साल मिलेंगे शुभ परिणाम

आज का पंचांग- 25 मई, 2024

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

आज का राशिफल 25 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (25th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 25 मई- पल-पल दिल के पास तुम रहते हो

Good Luck Signs: अच्छा समय शुरू होने से पहले मिलते हैं ये संकेत, इनमें से एक का दिखना भी जीवन में लाता है बड़ा बदलाव

मानो या न मानो: शनिदेव को गले मिलने से पाप और दरिद्रता का होता है अंत

Shiva parvati love story: देवी पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए किया था ये त्याग

Isht dev: ये है अपने इष्ट देव जानने का सबसे आसान तरीका

Laddu Gopal Snan: लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद जल-चरणामृत का क्या करें ?

June 2024 Taurus Horoscope: वृष राशि के लिए जून महीने का मासिक राशिफल

आपका राशिफल- 25 मई,  2024

Hemkunt Sahib Yatra 2024: आज खुलेंगे हेमकुंट साहिब के कपाट

Nautapa: आज से शुरू हो रहा नौतपा, इन उपायों से बनाएं अपने 9 दिन खुशहाल 

तुला : सितारा दोपहर तक अर्थ दशा के लिए कमजोर,मगर बाद में मित्र, कामकाजी साथी को-आप्रेट करेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृश्चिक: सितारा टीचिंग, कोचिंग, प्रकाशन, मैडीसिन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

धनु : सितारा सुबह तक टैंशन, परेशानी वाला, मगर कारोबारी दशा संतोषजनक, सफलता साथ देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मकर: सितारा सुबह तक अर्थ दशा बेहतर रखेगा, मगर बाद में उलझनें, मुश्किलें उभरकर विपरीत हालात बनाती रह सकती हैं।

कुम्भ : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।

मीन: सितारा सुबह तक मानसिक तौर पर परेशान रख सकता है, मगर बाद में समय कामयाबी, इज्जत मान देने वाला तथा शत्रुओं को कमजोर रखने वाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News