Daily horoscope : आज इन राशियों की फाइनेंशियल प्लानिंग मचाएगी धमाल
punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 08:35 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा सुबह तक ढीला, मन डरा-डरा सा रहेगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी और आपका हर दाव बेहतर रिजल्ट देगा।
वृष: आम सितारा कारोबारी कामों के लिए अच्छा, मगर सेहत के मामले में लापरवाह न रहना चाहिए, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।
मिथुन: सितारा सुबह तक नुकसान परेशानी वाला, मगर बाद में कामकाजी दशा बेहतर रहेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति कंसिडरेट रहेंगे।
कर्क : आम सितारा कमजोर, मन अशांत, परेशान, डिस्टर्ब रहेगा, शत्रु भी उभर कर आपके लिए मुश्किलें पैदा करते रहेंगे।
सिंह : सुबह तक समय सरकारी कामों के लिए कमजोर, मगर बाद में यत्न करने पर आपकी प्लानिंग प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी।
कन्या: सितारा सुबह तक ढीला, मित्र हों या साथी, उन पर भरोसा कम करें, मगर बाद में अदालती कामों में कामयाबी मिलेगी।
Shani vakri: 135 दिनों तक शनि चलने जा रहे हैं उल्टी चाल, इन राशियों को करेंगे मालामाल
Jyeshta month- ज्येष्ठ माह में हर मंगलवार करें ये उपाय, सारा साल मिलेंगे शुभ परिणाम
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
आज का राशिफल 25 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (25th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 25 मई- पल-पल दिल के पास तुम रहते हो
मानो या न मानो: शनिदेव को गले मिलने से पाप और दरिद्रता का होता है अंत
Shiva parvati love story: देवी पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए किया था ये त्याग
Isht dev: ये है अपने इष्ट देव जानने का सबसे आसान तरीका
Laddu Gopal Snan: लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद जल-चरणामृत का क्या करें ?
June 2024 Taurus Horoscope: वृष राशि के लिए जून महीने का मासिक राशिफल
Hemkunt Sahib Yatra 2024: आज खुलेंगे हेमकुंट साहिब के कपाट
Nautapa: आज से शुरू हो रहा नौतपा, इन उपायों से बनाएं अपने 9 दिन खुशहाल
तुला : सितारा दोपहर तक अर्थ दशा के लिए कमजोर,मगर बाद में मित्र, कामकाजी साथी को-आप्रेट करेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
वृश्चिक: सितारा टीचिंग, कोचिंग, प्रकाशन, मैडीसिन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
धनु : सितारा सुबह तक टैंशन, परेशानी वाला, मगर कारोबारी दशा संतोषजनक, सफलता साथ देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मकर: सितारा सुबह तक अर्थ दशा बेहतर रखेगा, मगर बाद में उलझनें, मुश्किलें उभरकर विपरीत हालात बनाती रह सकती हैं।
कुम्भ : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।
मीन: सितारा सुबह तक मानसिक तौर पर परेशान रख सकता है, मगर बाद में समय कामयाबी, इज्जत मान देने वाला तथा शत्रुओं को कमजोर रखने वाला।