मंगला गौरी व्रत: मां मंगला गौरी की कृपा से आज इन राशियों के जीवन में होगी पैसों की बरसात

Tuesday, Aug 22, 2023 - 08:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, आम तौर पर सफलता मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ न कुछ परेशानी, खींचातनी रहने का डर।

आज का पंचांग- 22 अगस्त, 2023

वृष: कमजोर दिखने वाला शत्रु भी किसी समय आपको दिन में तारे दिखा सकता है इसलिए पूरा बचाव रखना चाहिए, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।

आज का राशिफल 22 अगस्त, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

मिथुन: इरादों में मजबूती, पैठ दबदबा बना रहेगा, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, मगर संतान के रुख पर पूरा भरोसा करना ठीक न रहेगा।

Tarot Card Rashifal (22nd august): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कर्क : कोर्ट-कचहरी में आपके पक्ष की बढ़ौतरी सुनिश्चित न समझें, इसलिए अदालत में जाने से बचना सही रहेगा, सेहत की भी संभाल रखें।

Kalki Jayanti: भगवान कल्कि की मूर्ति को पुजारी के अलावा कोई छू नहीं सकता

सिंह :  हल्की सोच व नेचर वाले लोगों से जितना डिस्टेंस रख सकें, उतना ही बेहतर रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

Kalki Jayanti: कलियुग का अंत इस रुप में करवाएगा भगवान के दर्शन

कन्या: आमदन के लिए सितारा अच्छा, मगर कारोबारी कामों के प्रति लापरवाही या बेध्यानी कम रिजल्ट देने वाली हो सकती है।

लव राशिफल 22 अगस्त - थोड़ी जगह दे दे मुझे तेरे पास कहीं रह जाऊं मैं

तुला : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मगर भरपूर जोर लगाने पर आम कामों में कामयाबी मिलेगी, वैसे स्वभाव में भी तेजी रह सकती है।

वृश्चिक: चूंकि आम सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों को उभारने वाला होगा, इसलिए हर मोर्चा पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता

Tuesday special: आज करें ये अचूक उपाय, हर अधूरा काम होगा पूरा है।

धनु: टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म, कंसल्टेंसी के कामों के लिए आपकी भागदौड़ सही रिजल्ट देगी।

Mangla Gauri Vrat: आज है सावन का आठवां मंगला गौरी व्रत, Happy Married Life के लिए करें ये पूजा

मकर: किसी भी सरकारी काम को हाथ में लेने के लिए मन में कुछ किन्तु परंतु का अहसास बना रहेगा इसलिए मन के अनुरूप चलें।

Zodiac Signs Are Dear To Lord Hanuman: पवनपुत्र हनुमान को ऐसे लोग होते हैं बेहद प्रिय, क्या आप हैं उनमें शामिल ?  

कुम्भ:  कामकाजी कामों को अटैंड करने के मामले में आप उत्साहित तो रहेंगे, मगर रिजल्ट उम्मीद अनुरूप नहीं मिलेगा।

राम मंदिर और पिछड़ों के लिए कल्याण सिंह के सपने को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया: अमित शाह 

मीन: सितारा सेहत के लिए ढीला, व्हीकल भी सावधानी के साथ ड्राइव करना ठीक रहेगा, क्योंकि ग्रह कहीं चोट लगवाने वाला है।

बुजुर्गों की देखभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी: डॉ. बलजीत कौर
 

Niyati Bhandari

Advertising