Daily horoscope: आज इन राशियों को मिलेगा सभी परेशानियों से छुटकारा

Friday, Aug 11, 2023 - 08:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: सितारा बाद दोपहर तक आपकी फाइनेंशियल पोजीशन मजबूत रखने तथा कामयाबी देने वाला, फिर बाद में भी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी।

Parama ekadashi: 3 साल बाद आने वाली परम एकादशी है बेहद खास, जानें पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व

वृष: सितारा आमदन देने, कारोबारी तौर पर आपकी प्रोग्रामिंग को सफल रखने वाला, कामकाजी टूरिंग प्लान करना भी फ्रूटफुल रहेगा।

आज का पंचांग- 11 अगस्त, 2023

मिथुन: सितारा बाद दोपहर तक किसी न किसी प्राॅब्लम को जागृत रखने वाला है, सावधानी बरतें, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।

आज का राशिफल 11 अगस्त, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : सितारा बाद दोपहर तक कारोबारी तौर पर बढ़िया, कामकाजी भागदौड़ पाॅजिटिव नतीजा देगी, मगर बाद में हर फ्रंट पर सावधानी बरतें।

Tarot Card Rashifal (11th august): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह :  सितारा बाद दोपहर तक आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, फिर बाद में समय कारोबारी कामों के लिए बेहतर बनेगा।

लव राशिफल 11 अगस्त - चलते-चलते राहों में खोए-खोए हैं दोनों तन-मन

कन्या: सितारा सुदृढ़, आपका मनोबल सशक्त बनेगा, स्कीमें सिरे चढ़ेंगी, हर फ्रंट पर आप हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

Shukrawar Upay: आज करें ये छोटे-छोटे उपाय, मां संतोषी और महालक्ष्मी खोलेंगी सौभाग्य के द्वार

तुला : सितारा बाद दोपहर तक पेट के लिए ठीक नहीं जो भी काम या कोशिश करें, सोच विचार कर करें, मगर बाद में आपकी पैठ बढ़ेगी।

Mars Transit: अब मंगल देंगे बहुत बड़ी खुशखबरी, 6 राशियां चढ़ेंगी कामयाबी की सीढ़ियां

वृश्चिक: सितारा बाद दोपहर तक कारोबारी दशा बेहतर रखेगा, मन तथा तबीयत पर खुशदिली प्रभावी रहेगी, फिर बाद में विपरीत हालात बन सकते हैं।

Shri Amarnath Yatra 2023: एक दिन बाद श्री अमरनाथ यात्रा फिर बहाल, 9 तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना

धनु: सितारा बाद दोपहर तक एहतियात नुकसान वाला, अपने आपको दूसरों के झांसों से बचा कर रखें, मगर बाद में आम हालात बेहतर बनेंगे।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

मकर: आम सितारा बाद दोपहर तक मजबूत जो आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, किन्तु बाद में किसी न किसी परेशानी के जागने का डर रहेगा।

Manimahesh Yatra 2023: मणिमहेश यात्रियों के लिए तैयार की जाएंगी प्री फैब्रिकेटेड पुलिया

कुम्भ:  मजबूत सितारा के कारण हर फ्रंट पर आपका हाथ ऊपर रहेगा, शत्रु भी कमजोर रहेंगे किन्तु तबीयत में तेजी का असर।

Kedarnath Yatra 2023: भूस्खलन से केदारनाथ यात्रा मार्ग बंद

मीन: कामकाजी प्लानिंग सिरे चढ़ेगी, आप हर फ्रंट पर एक्टिव तथा हावी रहेंगे, कामयाबी तथा इज्जत मान बना रहेगा।

Banke Bihari Mandir: बांके बिहारी मंदिर के नाम दर्ज जमीन कैसे कब्रिस्तान के नाम पर हो गई

Niyati Bhandari

Advertising