प्रदोष व्रत: आज इन राशियों को सभी कष्टों से मिलेगा निजात

Thursday, Jun 01, 2023 - 08:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, मधुरता बनी रहेगी।

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

वृष: दुश्मनों की शरारतों, हरकतों पर नजर रखनी सही रहेगी, इसलिए उनसे दूरी रखनी जरूरी है, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

आज का पंचांग- 1 जून, 2023

मिथुन: संतान के सपोर्टिव, सहयोगी रुख के कारण आपकी कोई समस्या हल हो सकती है, इरादों में मजबूती वैसे हर तरह से बेहतरी होगी।

आज का राशिफल 1 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए किया गया शुरूआती यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकता है, तेज प्रभाव बना रहेगा।

June 2023 Tarot Monthly Rashifal: आपके कार्ड लाएं हैं क्या खास

सिंह : किसी बड़े व्यक्ति की मदद लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान-धीरज के साथ सुनेगा।

Tarot Card Rashifal (1st june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कन्या: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, फोटोग्राफी, पुस्तक प्रकाशन, टूरिज्म,कंसल्टेंसी  का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

लव राशिफल 1 जून - दिल चाहता है तुझे कितना बताना है....

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला:  अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, नेक कामों में ध्यान, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

वृश्चिक: चूंकि सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला है इसलिए किसी भी इंपॉर्टेंट काम को हाथ में न लेना सही रहेगा।

धनु: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, किसी कामकाजी प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा, हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

मकर: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ किसी बडे़ व्यक्ति के सॉफ्ट रुख के कारण आपकी कोई समस्या सुलझ सकती है।

कुम्भ: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, इरादों में मजबूती, हाई मोरेल के कारण आप हर काम को हाथ में लेने के लिए राजी रहेंगे।

मीन: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान लिमिट में करना चाहिए लेन देन के काम भी अटैंटिव रह कर करने सही रहेंगे।

Niyati Bhandari

Advertising