Daily horoscope: ग्रह-नक्षत्रों की चाल देगी आपको खास उपहार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 08:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: आम सितारा मजबूत जो आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ा सकता है, धार्मिक सामाजिक कामों में ध्यान, मान-सम्मान की प्राप्ति।
आज का राशिफल 12 अप्रैल, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृष: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, वैसे न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसें और न ही किसी की जमानत दें।
मिथुन: सितारा व्यापार तथा कामकाज के कामों के लिए अच्छा, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर मेलजोल, सद्भाव, सहयोग बना रहेगा।
Vastu Tips For Ganesha Idol: घर में बिना तोड़-फोड़ किए गणेश जी की ये प्रतिमा करेगी वास्तुदोष दूर
कर्क : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है, ध्यान से रहें, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
Surya Transit: सूर्य के राशि परिवर्तन से चमकेगा 7 राशियों का भाग्य !
सिंह : आम सितारा सुदृढ़, यत्न करने पर कोई उद्देश्य प्रोग्राम सिरे चढ़ सकता है, मगर गिरने, फिसलने का डर भी रह सकता है।
लव राशिफल 12 अप्रैल, 2023- मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है...
कन्या: सितारा कोर्ट-कचहरी के किसी काम को संवारने तथा हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: संतान का सॉफ्ट रुख आपकी किसी समस्या को सुलझाने वाला तथा आपके लिए बेहतर हालात बनाने वाला होगा।
Tarot Card Rashifal (12th April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, मैडीसन, टूरिज्म, कंसलटैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
Solar Eclipse 2023: 20 अप्रैल को लगेगा सूर्य ग्रहण, कन्या राशि वाले Driving करते समय हो जाएं सावधान
धनु: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर ध्यान रखें कि स्वभाव में गुस्से के कारण किसी के साथ झगड़ा न हो जाए।
मकर: सितारा उलझनों, झगड़ों तथा पंगों को उभारने वाला है इसलिए कोई इंपोर्टैंट काम शुरू न करना बेहतर रहेगा।
कुम्भ: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर तनातनी रह सकती है।
मीन: राज दरबार में जाने पर आपकी तथा आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई हो सकती है मान सम्मान की प्राप्ति, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।