Daily horoscope: ग्रह-नक्षत्रों की चाल देगी आपको खास उपहार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 08:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: आम सितारा मजबूत जो आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ा सकता है, धार्मिक सामाजिक कामों में ध्यान, मान-सम्मान की प्राप्ति।

आज का राशिफल 12 अप्रैल, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृष: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, वैसे न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसें और न ही किसी की जमानत दें।

आज का पंचांग- 12 अप्रैल, 2023

मिथुन: सितारा व्यापार तथा कामकाज के कामों के लिए अच्छा, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर मेलजोल, सद्भाव, सहयोग बना रहेगा।

Vastu Tips For Ganesha Idol: घर में बिना तोड़-फोड़ किए गणेश जी की ये प्रतिमा करेगी वास्तुदोष दूर

कर्क : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है, ध्यान से रहें, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

Surya Transit: सूर्य के राशि परिवर्तन से चमकेगा 7 राशियों का भाग्य !

सिंह : आम सितारा सुदृढ़, यत्न करने पर कोई उद्देश्य  प्रोग्राम सिरे चढ़ सकता है, मगर गिरने, फिसलने का डर भी रह सकता है।

लव राशिफल 12 अप्रैल, 2023- मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है...

कन्या: सितारा कोर्ट-कचहरी के किसी काम को संवारने तथा हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: संतान का सॉफ्ट रुख आपकी किसी समस्या को सुलझाने वाला तथा आपके लिए बेहतर हालात बनाने वाला होगा।

Tarot Card Rashifal (12th April):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, मैडीसन, टूरिज्म, कंसलटैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

Solar Eclipse 2023: 20 अप्रैल को लगेगा सूर्य ग्रहण, कन्या राशि वाले Driving करते समय हो जाएं सावधान

धनु: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर ध्यान रखें कि स्वभाव में गुस्से के कारण किसी के साथ झगड़ा न हो जाए।

मकर: सितारा उलझनों, झगड़ों तथा पंगों को उभारने वाला है इसलिए कोई इंपोर्टैंट काम शुरू न करना बेहतर रहेगा।

कुम्भ: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर तनातनी रह सकती है।

मीन: राज दरबार में जाने पर आपकी तथा आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई हो सकती है मान सम्मान की प्राप्ति, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे। 

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News