सकट चौथ- आज विघ्नहर्ता इन राशियों के हरेंगे दुःख

Tuesday, Jan 10, 2023 - 07:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: आमतौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, यत्न करने पर किसी स्कीम में कोई पेचीदगी हट सकती है।

वृष: बेशक कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़ा कोई काम हाथ में लेने के लिए समय अच्छा है तो भी आपको पूरा जोर लगाकर हर यत्न करना होगा।

आज का पंचांग- 10 जनवरी, 2023

मिथुन: किसी सज्जन मित्र की मदद तथा सहयोग के साथ आपको अपनी किसी समस्या को निपटाने में सफलता मिल सकती है, तेज प्रभाव बना रहेगा।

कर्क : सितारा धन लाभ देने, किसी कामकाजी काम को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा, आम हालात भी पहले जैसे बेहतर बने रहेंगे।

Sakat Chauth: आज इस विधि से करें बप्पा को प्रसन्न खूब मिलेगा धन

सिंह : व्यापार तथा कारोबारी दशा अच्छी कोशिशों, प्रोग्रामों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान, मान-सम्मान की प्राप्ति।

कन्या: उलझनों के कारण किसी भी काम के सिरे चढ़ने की आशा कम होगी, इसलिए हर फ्रंट पर अर्ल्ट रहना ठीक रहेगा।

आज का राशिफल 10 जनवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला:
आम सितारा सुदृढ़, व्यापार कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल हटेगी, मगर स्वभाव में गुस्सा बना रहेगा।

Tarot Card Rashifal (10th January):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

वृश्चिक: किसी सरकारी काम को आप पूरे जोश और उत्साह के साथ निपटा सकेंगे, तेज प्रभाव दबदबा भी बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

धनु: आप अपने सुदृढ़ मनोबल के कारण अपनी प्लानिंग को आगे बढ़ाने के लिए सफल यत्न कर सकेंगे, इरादों में मजबूती।

 लव राशिफल 10 जनवरी- तेरे दिल में मेरी सांसों को पनाह मिल जाए

मकर: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए खान-पान में अटैंटिव रहना सही रहेगा, दूसरों पर ज्यादा भरोसा न करना सही रहेगा।

कुम्भ: अर्थ तथा कारोबार की दशा अच्छी, कारोबारी प्लानिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखना सही रहेगा।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

मीन: चूंकि शत्रु जोर पकड़ सकते हैं, इसलिए उनके प्रति लापरवाह न रहना सही रहेगा। मन भी अशांत, परेशान, बेचैन, डिस्टर्ब सा रहेगा।

Niyati Bhandari

Advertising