Daily Horoscope: आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा धमाकेदार
punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 09:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए खान-पान में लापरवाही न बरतनी चाहिए, मगर आम हालात पहले जैसे ठीकठाक बने रहेंगे।
Jama Masjid delhi: जामा मस्जिद में लड़कियों के अकेले जाने पर पाबंदी
वृष: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोई भी यत्न अनमने मन के साथ न करना सही रहेगा, फैमिली फ्रंट पर भी तनाव, खींचातनी बनी रहेगी।
मिथुन: कमजोर दिखने वाले शत्रु को भी दुर्बल न समझना चाहिए, क्योंकि वह आपको नुक्सान पहुंचाने में कभी भी बाज न आएगा।
कर्क : मन पर गलत सोच हावी रह सकती है, इसलिए ध्यान रखें कि आपसे कोई गलत काम न हो जाए, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।
आज का राशिफल 24 नवंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
सिंह : कोर्ट-कचहरी में जाने से संकोच करना चाहिए, क्योंकि ग्रह नाकामी देने तथा आपके कदम को पीछे खींचने वाला है।
कन्या: हल्की नेचर तथा सोच वाले साथी आपको परेशान करने तथा आपकी टांग खींचने के लिए काफी एक्टिव रहेंगे।
लव राशिफल 24 नवंबर- तुझे कितना चाहने लगे हम
तुला: अर्थ दशा कमजोर रहेगी, ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी जो भी यत्न करें पूरा जोर लगा कर करें, मन भी परेशान, अस्थिर, डांवाडोल सा रहेगा।
धनु: चूंकि सितारा उलझनों, झगड़ों तथा पेचीदगियों वाला है इसलिए पूरा जोर लगाएं बगैर कोई भी कोशिश न करें।
Tarot Card Rashifal (24th November, 2022): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
मकर: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने तथा कामकाजी प्लानिंग का अच्छा रिजल्ट देने वाला।
कुम्भ: ध्यान रखें कि किसी बड़े अफसर के नाराजगी वाले रुख के कारण आपका कोई बना बनाया काम न उखड़, बिगड़ जाए।
Thursday: जिस घर में बृहस्पतिवार को होते हैं ये काम, वहां धन का कभी नहीं होता अभाव
मीन: आम सितारा बाधाओं-मुश्किलों को जगाने, मन को उदास, अपसैट रखने वाला, वैसे किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना ठीक रहेगा।
अगले 180 दिन विश्व के लिए खूनी साबित होंगे, युद्ध की ज्वाला और बढ़ेगी !