एकादशी श्राद्ध: आज इन राशियों पर बनी रहेगी पूर्वजों की कृपा

Wednesday, Sep 21, 2022 - 09:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: जनरल तौर पर स्ट्रांग सितारा हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, यत्न करने पर कोई स्कीम-प्रोग्राम मैच्योर होगा।

वृष: सितारा अदालती कामों को संवारने तथा हर फ्रंट पर कामयाबी की राहें खोलने वाला, दुश्मनों की आपके सम्मुख कोई खास पेश न चल सकेगी।

आज का पंचांग- 21 सितंबर, 2022

मिथुन: सुदृढ़ सितारा आपको हिम्मती, उत्साही रखेगा, आप हर यत्न को उसकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए काफी एक्टिव रहेंगे।

कर्क: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने तथा अर्थदशा को कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी भागदौड़-प्लानिंग फ्रूटफुल रहेगी। 

आज का राशिफल 21 सितंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

सिंह: सितारा व्यापार तथा कामकाज की दशा को बेहतर रखने वाला, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, आप हर मोर्चे पर हावी-विजयी रहेंगे।

लव राशिफल 21 सितंबर- कहता है दिल रास्ता मुश्किल

कन्या: ध्यान रखें कि उलझनों के कारण आपकी योजनाबंदी उखड़-बिगड़ न जाए, इसलिए पूरी तरह सोच-विचार कर हर कोशिश करें।  

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

तुला: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कामकाजी कोशिशें, भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देंगी, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।  

Indira Ekadashi: इस विधि से करें व्रत, पितृ होंगे प्रसन्न

वृश्चिक: सरकारी गैर-सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसरों में आपकी पैठ, लिहाजदारी बनी रहेगी, मगर स्वभाव में क्रोध बढ़ा रहेगा।

धनु: जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपके कदम को बेहतरी की तरफ रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, यत्न करने पर कोई मनोरथ सिरे चढ़ेगा। 

Tarot Card Rashifal (21st September, 2022):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

मकर: सेहत के मामले में अटैन्टिव रहना ठीक रहेगा, बेतुके खान-पान से भी परहेज रखें, कोई भी काम जल्दबाजी में न निपटाएं।

कुम्भ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान।  

Indira Ekadashi story: इस कथा को पढ़ने से पितरों को मिलेगी नरक से मुक्ति

मीन: चूंकि शत्रु आपके खिलाफ अपनी उछल-कूद तथा शरारतें बढ़ा सकते हैं इसलिए उनसे फासला रखना जरूरी होगा, धन हानि का भी भय।

Niyati Bhandari

Advertising