हरियाली तीज: आज इन राशियों के घर बनी रहेगी नोटों की हरियाली

Sunday, Jul 31, 2022 - 09:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: आम सितारा मजबूत जो हर फ्रंट पर आपके कदमों को प्रभावी, विजयी रखेगा, तेज प्रभाव भी बना रहेगा, आम हालात अनुकूल बने रहेंगे।

वृष: जायदादी काम के लिए यदि आप कोई यत्न करेंगे तो उसका अच्छा रिजल्ट मिलेगा, मगर समय उलझनों वाला भी हो सकता है।

लव राशिफल 31 जुलाई- मैं प्यासा तुम सावन

मिथुन: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर शनि की स्थिति सेहत को अपसैट रखने वाली है।

कर्क: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, हर तरह से बेहतरी होगी।

आज का पंचांग- 31 जुलाई, 2022

सिंह: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, शत्रु कमजोर, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

कन्या: ध्यान रखें कि उलझनों के कारण आपका कोई बना बनाया प्रोग्राम न उखड़-बिगड़ जाए, सफर भी संभल-संभाल कर करना ठीक रहेगा। 

आज का राशिफल 31 जुलाई, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

तुला: सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल हटेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर तनाव परेशानी रहेगी।

Udham Singh Death Anniversary: आजादी के महायज्ञ में आहुति देने वाले शहीद ऊधम सिंह को नमन

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

हरियाली तीज: आज इन राशियों के घर बनी रहेगी नोटों की हरियाली

 

वृश्चिक: सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में विजय मिलेगी, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

धनु: कामकाजी कामों की दशा अच्छी, धार्मिक सामाजिक कामों में ध्यान, मनोबल मजबूत बना रहेगा, दुश्मन कमजोर-तेजहीन बने रहेंगे।

Shri Chintpurni Shravan Ashtami Mela: चिंतपूर्णी में सावन अष्टमी मेले में 6 श्रद्धालुओं की जेबें कटीं

मकर: सितारा सेहत के लिए कमजोर, लिमिट में रह कर खान-पान करना सही रहेगा, वैसे शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।

कुम्भ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सहयोग बना रहेगा।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

मीन: दुश्मनों को न तो कमजोर समझें और न ही नुक्सान पहुंचा सकने की उनकी शक्ति का कम अनुमान लगाएं, धन हानि, परेशानी का भी डर।

Hariyali Teej 2022: इस शुभ मुहूर्त में करें हरियाली तीज की पूजा, पढ़ें कथा

Niyati Bhandari

Advertising