चन्द्र दर्शन: आज इन राशियों को मिलेगी खुशियां बेपनाह

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 09:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: आम सितारा मजबूत, जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे।

वृष: सितारा शाम तक आमदन वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, मगर बाद में भी समय हर फ्रंट पर कदम को बढ़त की तरफ रखेगा।

 लव राशिफल 30 जून-  तेरे बिन प्यासी प्यासी निगाहें

मिथुन: कारोबारी कामों के लिए आपके यत्न तथा भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, विरोधी भी आपकी पकड़ में रहेंगे, कोशिशों में विजय मिलेगी।

कर्क: चूंकि सितारा शाम तक ठीक नहीं है, इसीलिए हर कदम फूंक-फूंक कर रखना सही रहेगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी तथा बेहतरी होगी।

Ashadha Gupt Navratri 2022- 8 जुलाई तक रखें इन बातों का ध्यान

सिंह:  सितारा शाम तक कारोबारी कामों को संवारने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, मगर बाद में समय मुश्किलों-झमेलों वाला।

तुला: कामकाजी भागदौड़ करने की क्षमता बनी रहेगी, शत्रु कमजोर-तेजहीन रहेंगे, मगर फैमिली फ्रंट पर तनातनी परेशानी रह सकती है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

कन्या:  सितारा शाम तक सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मगर बाद में अर्थ दशा सुखद बनेगी।

वृश्चिक: सितारा शाम तक ढीला, खान-पान मर्यादा में करें, अर्थ दशा ठीकठाक वैसे गिरने- फिसलने तथा सेहत के बिगड़ने का डर रहेगा।

आज का राशिफल 30 जून, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

धनु: सितारा शाम तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में समय कमजोर बनेगा।

मकर: सितारा शाम तक कमजोर, न तो कोई भी काम जल्दबाजी में करें और न ही किसी पर अधिक भरोसा करें, मगर बाद में समय सुधरेगा।

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना

कुम्भ: सितारा शाम तक बेहतर, स्कीमें प्रोग्राम मैच्चोर होंगे, मगर बाद में समय परेशानियां पेचीदगियों वाला बन सकता है।

मीन: आम सितारा जोरदार, आपकी कोशिशें, प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देंगी, बड़े लोगों में पैठ तथा लिहाजदारी बनी रहेगी।

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News