द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी: आज इन राशियों के सभी दुखों को खत्म करेंगे बप्पा

Tuesday, Mar 02, 2021 - 08:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
सितारा बाद दोपहर तक ढीला, इसलिए कोई भी काम जल्दबाजी में न निपटाएं, क्योंकि नुक्सान का डर बना रहेगा, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
सितारा बाद दोपहर तक बेहतर, हर फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में ग्रह ढीला बनेगा जो विरोधियों को उभार सकता है, नुक्सान दे सकता है।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
कामकाजी कामों को निपटाने के लिए बाद दोपहर तक आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, फिर बाद में समय कामयाबी तथा इज्जत-मान के लिए अच्छा।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
सितारा बाद दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, फिर बाद में भी आम हालात अनुकूल चलेंगे।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
अपना खुद का काम-धंधा करने वाले लोगों को अपनी मेहनत तथा कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
सितारा बाद दोपहर तक ढीला, इसलिए कोई भी काम जल्दबाजी में न निपटाएं, क्योंकि नुक्सान का डर बना रहेगा, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
सितारा बाद दोपहर तक बेहतर, हर फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में ग्रह ढीला बनेगा जो विरोधियों को उभार सकता है, नुक्सान दे सकता है।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,युं
सितारा बाद दोपहर तक आमतौर पर आपको हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, फिर बाद में धार्मिक कामों में ध्यान, इरादों में कामयाबी मिलेगी।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
कामकाजी कामों को निपटाने के लिए बाद दोपहर तक आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, फिर बाद में समय कामयाबी तथा इज्जत-मान के लिए अच्छा।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
सितारा बाद दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, फिर बाद में भी आम हालात अनुकूल चलेंगे।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
अपना खुद का काम-धंधा करने वाले लोगों को अपनी मेहनत तथा कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
सितारा बाद दोपहर तक झमेलों तथा अर्थ दशा कमजोर रखने वाला, पेमैंट्स के मामले में भी सावधानी बरतें, मगर बाद में आम हालात बेहतर बनेंगे।

 

 

Niyati Bhandari

Advertising