दैनिक राशिफल: किन राशि वालों को मिलेगी शनि देव की कृपा जानें यहां !

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 07:24 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
सितारा दोपहर तक एहतियात, परेशानी वाला, अपने आपको झमेलों से बचा कर रखें, मगर बाद में हर फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
सितारा दोपहर तक बेहतर, इरादों में मजबूती रहेगी, मनोबल तथा दबदबा बना रहेगा, मगर बाद में परेशानियां-कठिनाइयां बढ़ेंगी।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
आम सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा मगर दोनों पति- पत्नी एक-दूसरे की सेहत के बारे कुछ अपसैट से रहेंगे।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
अपने कामों को निपटाने के लिए दोपहर तक समय बेहतर मगर बाद में यत्नों, प्रोग्रामों, उद्देश्यों को संवारने के यत्न अच्छा नतीजा देंगे।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
सितारा दोपहर तक अर्थ दशा कंफर्टेबल रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर बाद में कामकाजी कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
जो लोग अपना स्वयं का कोई काम-धंधा करते हैं उन्हेंअपनी कामकाजी भागदौड़ की बेहतर रिटर्न मिलेगी, इज्जत मान की प्राप्ति।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
सितारा दोपहर तक नुक्सान-परेशानी वाला, किसी पर ज्यादा भरोसा न करना चाहिए, मगर बाद में समय बेहतर हालात बनाने वाला बनेगा।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों में लाभ देने वाला मगर बाद में विपरीत हालात बनेंगे इसलिए कोई नया प्रोग्राम शुरू न करें।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
सितारा दोपहर तक सरकारी कामों को संवारने, इज्जत-मान बढ़ाने, विरोधियों को कमजोर  रखने वाला, मगर बाद में कामकाजी काम सुधरेंगे।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
स्ट्रांग सितारा आपको हर मोर्चे पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, दुश्मन आपके समक्ष अपने आपको बेबस, कमजोर महसूस करेंगे।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
सितारा दोपहर तक पेट के लिए ढीला, अपने आपको मौसम के एक्सपोइयर से बचाकर रखें मगर बाद में कोई यत्न अपने टार्गेट की तरफ कुछ आगे बढ़ेगा।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
सितारा दोपहर तक कामकाजी कामों की स्थिति बेहतर रखेगा मगर बाद में समय पेट के लिए कमजोर बनेग, किसी पंगे के जागने का भी डर रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News