शीतला सातम- सप्ताह के आरंभ में इन राशियों को मिलेगा स्वास्थ्य का वरदान

Monday, Aug 10, 2020 - 07:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
व्यापारिक तथा कामकाजी कामों का सितारा अच्छा, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी मगर शीत वस्तुओं का इस्तेमाल परहेज के साथ करना ठीक रहेगा।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
वीजा पासपोर्ट तथा जनशक्ति बाहर भिजवाने का काम करने वालों की राह में कोई न कोई मुश्किल तैयार रहा करेगी, इसलिए उन्हें हर कदम सोच-विचार कर  उठाना चाहिए।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग तथा प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देगी, आप पूरे जोश के साथ कारोबारी कामों को निपटा सकेंगे।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
आप जिस सरकारी काम को भी हाथ में लेंगे उसे उसके टार्गेट तक पहुंचा कर ही दम लेंगे, शत्रु अपने आपको कमजोर, बेबस-सा महसूस करेंगे।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
शरीर में चुस्ती-फुर्ती बढ़ेगी, कामकाजी उत्साह भी बना रहेगा, मन-सैर सफर के लिए राजी रहेगा, शत्रु आपके समक्ष ठहर नहीं सकेंगे।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए नपा-तुला खान-पान करना सही रहेगा, लिखत-पढ़त के किसी काम को भी जल्दबाजी में फाइनल न करें।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल न करें, क्योंकि वे आपको परेशान करने के लिए पूरी तरह से सरगर्म रहेंगे, मगर जनरल हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
आम सितारा स्ट्रांग जो आपके उद्देश्य-प्रोग्रामों में कामयाबी देगा, रिलीजियस कामों में रुचि, जनरल हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
कोर्ट कचहरी के किसी काम को हाथ में लेने पर कदम बढ़त की तरफ, मान-सम्मान प्रतिष्ठा बनी रहेगी मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
मित्र, सज्जन साथी तथा बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे तथा आपकी बात, आपके पक्ष, नजरिए को ध्यान, हमदर्दी के साथ सुनेंगे।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने तथा हर मोर्चे पर कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर मौसम के एक्सपोजर से अपना बचाव करना जरूरी।

 

Niyati Bhandari

Advertising