दैनिक राशिफल: आज इन राशियों को मिलेगा विशेष सम्मान

Thursday, Jun 11, 2020 - 09:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Rashifal in hindi: आज 11 जून, 2020 गुरुवार आषाढ़ कृष्ण तिथि षष्ठी है। जो सायं 9.12 तक रहेगी तदोपरांत तिथि सप्तमी का आरंभ हो जाएगा। प्रात: 10.16 तक वैधृति योग रहेगा तत्पश्चात विष्कुम्भ योग शुरू होगा। ये योग कल यानी 12 जून की प्रात: 10.27 तक रहेगा। संध्या के समय 4.35 से आरंभ होकर कल शाम 6.49 तक रवि योग रहेगा। शाम 4.35 तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा, फिर शतभिषा नक्षत्र शुरु होगा। चंद्रमा कुंभ राशि में पूरा दिन और रात तक रहेंगे। भद्रा रात 9.12 से शुरू होगी। दक्षिण एवं आग्रेय दिशा के लिए दिशा शूल रहने वाला है। राहू काल दोपहर 1.00 बजे से लेकर 3.00 बजे तक रहेगा। आज सुबह 3.42 से पंचक का आरंभ हो गया है। अब 15 जून की रात 3.18 तक इसका प्रभाव रहने वाला है। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें

पर्व, दिवस तथा त्यौहार की बात करें तो आज सनातन संस्कृति से संबंधित कोई भी फेस्टिवल नहीं है। नानकशाही कैलेंडर के अनुसार आज श्री गुरु हर गोबिंद जी गुरुपाई प्राप्ति दिवस मनाया जाएगा।

छोटे प्रयोग देंगे बड़े लाभ
नमक कभी भी खुला न रखें, इससे धन नष्ट होता है।

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए बोनसाई वृक्ष या अन्य पौधे, कैक्टस, जानवरों की खालें, सूखे पुष्प, उदास चेहरे वाले या डरावने चित्र नकारात्मक ऊर्जा देते हैं, घर में न लगाएं।

पीपल, तुलसी, बट (बरगद), बिल्व वृक्ष लगाना तथा प्रतिदिन धूप दीप से पूजा करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

स्वयं खुश रहना है तो कुल देवता, कुलदेवी, अपने बड़ों की पूजा करें, सम्मान करें, उन्हें प्रसन्न रखें।

ग्रह नक्षत्र शांति हेतु रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करें।

राम रक्षा स्रोत, बजरंग बाण, दुर्गा कवच, काल भैरव अष्टक, शिव कवच, रुद्राष्टक रात सोने से पहले और प्रात: उठने के बाद करने से प्रेत सुरक्षा के साथ ही जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी लाभ होता है।


 

Niyati Bhandari

Advertising