दैनिक राशिफल- इन राशियों के लिए मंगलवार लाया है मंगलमय समाचार

Tuesday, Jun 09, 2020 - 09:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 9 जून, मंगलवार आषाढ़ कृष्ण तिथि चतुर्थी है। जो सायं 7.39 तक रहेगी तत्पश्चात तिथि पंचमी का आरंभ हो जाएगा। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र दोपहर 2 बजे तक रहेगा तदोपरांत श्रवण नक्षत्र का आरंभ हो जाएगा। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र पर भगवान सूर्य नारायण का स्वामित्व स्थापित है। अत: इस दौरान उनकी अराधना करने से सकारात्मक उर्जा की प्राप्ति होती है। ब्रह्म योग पूर्व दोपहर 11.26 तक रहेगा, फिर ऐन्द्र योग का आरंभ होगा। चंद्रमा दिन-रात मकर राशि में रहेंगे। दिशा शूल उत्तर एवं वायव्य दिशा में रहेगा। राहू काल बाद दोपहर 3 बजे से लेकर 4.30 तक रहेगा। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

पंचांग मतभेद होने से आज भी बहुत सारे श्रद्धालु गणेश चतुर्थी का व्रत करेंगे। गजानन की पूजा करने से व्यक्ति बुद्धिमान बनता है। गणेश जी को शोकनाशक, गुण नायक, अज्ञाननाशी व गजमुख कह कर संबोधित किया जाता है। गणेश जी शुभ-लाभ के प्रतीक और रिद्धि सिद्धि के स्वामी हैं। सभी देवों में केवल गणेश जी ही अग्र पूजा के अधिकारी हैं। गणपति शुभता के प्रतीक हैं। तभी तो किसी भी काम के आरंभ को "श्रीगणेश" कहा जाता है। 

गुडलक के लिए आज करें ये उपाय
परिवार में खुशहाली के लिए "गं गजाननाय नमः" मंत्र का जाप करें।

लव लाइफ में कामयाबी हासिल करनी है तो गणेश मंदिर में मेहंदी अर्पित करें।

मैरिड लाइफ में प्यार की मिठास भरने के लिए गणेश मंदिर में मीठा पान चढ़ाएं।


 

Niyati Bhandari

Advertising