राम लक्ष्मण द्वादशी: आज इन राशियों के खुलेंगे किस्मत के द्वार

Tuesday, Jun 02, 2020 - 09:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 2 जून, मंगलवार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष तिथि दशमी है। जो बाद दोपहर 12.05 तक रहेगी तत्पश्चात द्वादशी तिथि का आरंभ हो जाएगा। रात 10.55 तक हस्त नक्षत्र रहेगा तदोपरांत स्वाति नक्षत्र का आरंभ हो जाएगा। व्यातियात योग प्रात: 9.52 तक रहेगा, फिर तरियान योग शुरु होगा। चंद्रमा कन्या राशि में दोपहर 12 बजे तक रहने के बाद तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे। भद्रा दोपहर 12.05 तक है। राहू काल बाद दोपहर तीन से साढ़े चार बजे तक रहेगा। आज का दिन कैसा रहेगा, अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

पर्व दिवस तथा त्यौहारों की बात करें तो आज ज्येष्ठ माह का चौथा बड़ा मंगलवार, निर्जला एकादशी व्रत, राम लक्ष्मण द्वादशी और गायत्री जयंती है। आज का सारा दिन मंगलमय रहेगा।


राम लक्ष्मण द्वादशी के दिन श्री हरि विष्णु के अवतार श्रीराम और शेषनाग के अवतार श्री लक्ष्मण की प्रतिमाओं का विधिवत पूजन करने का विधान है। ये पूजा दोपहर के समय की जाती है। श्री राम लक्ष्मण को चंपा के फूलों की माला या फूल अर्पित करना आज के दिन बहुत शुभ माना गया है। संभव न हो तो पीले-सफ़ेद फूलों से पूजा करें।



जीवन में जब भी संघर्ष आकर खड़ा हो जाए तो आप घबराएं नहीं, भरोसे के देवता हनुमान जी से जुड़ जाएं। हनुमान जी आपको कष्टों से बाहर निकाल देंगे। हनुमान जी भक्त का विश्वास नहीं टूटने देते। आपका विश्वास पक्का होना चाहिए। संघर्ष आपको सफलता के रास्ते दिखाने आता है।


गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर उनकी पूजा करने के बाद कम से कम एक माला गायत्री मंत्र का जाप करें।


निर्जला एकादशी व्रत साल में एक बार आता है। जो एक वर्ष में आने वाली 6 एकादशियों का पुण्य देता है। इस व्रत को भीमसेन एकादशी या पांडव एकादशी भी कहते हैं। निर्जला एकादशी के दिन आहार और जल दोनों ही ग्रहण नहीं किए जाते।

Niyati Bhandari

Advertising