मासिक दुर्गाष्टमी- आज इन राशियों पर नवदुर्गा बरसाएंगी अपना दुलार

Saturday, May 30, 2020 - 09:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 Rashifal in hindi: आज 30 मई, शनिवार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। जो सायं 7.58 तक रहने वाली है तदोपरांत तिथि नवमी का आरंभ हो जाएगा। सायं 7. 27 तक हर्षण योग रहेगा और सारा दिन पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहने वाला है। राहूकाल सुबह नौ बजे से लेकर साढ़े दस बजे तक रहेगा। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें। पर्व, दिवस तथा त्यौहार की बात करें तो आज श्री दुर्गाष्टमी, श्री धूमावती जयंती, श्री बटुक भैरव जयंती है। आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि होने से शुक्ला देवी की पूजा करने का भी विधान है।

अपने दुश्मनों का नाश, अकाल मृत्यु से मुक्ति और काले जादू टोने का अंत करने हेतु करें ये उपाय
भोज पत्र के ऊपर काजल से अपने दुश्मनों का नाम लिखें, फिर उसे देवी कालिका के चरणों के साथ लगाकर कर्पूर से जला दें और उसकी राख को घर से बाहर फेंक दें।

1 पानी वाला नारियल लेकर अपने सिर से 8 बार वारकर मां धूमावती पर अर्पित करें, फिर उसे जलप्रवाह कर दें।

अपने सिर से एक मुट्ठी राई को 6 बार वारकर श्री बटुक भैरव के सामने कर्पूर से जला दें। 

गुडलक के लिए आज करें ये काम
सूर्यास्त के बाद घर में लोहबान से धूप करें।
सारे घर में गंगाजल का छिड़काव करें।
घर से निकले से पहले पूजा घर में प्रणाम करें।

Niyati Bhandari

Advertising