एकदन्त संकष्टी चतुर्थी: इन राशियों को मिलेगा शुभ-लाभ

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 08:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 

आज 10 मई, रविवार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि तृतीया है। जो प्रात: 8:4 तक रहने वाली है तत्पश्चात चतुर्थी तिथि का आरंभ हो जाएगा। मूल नक्षत्र रहेगा साथ ही सिद्ध योग का आरंभ भी होगा जो कल यानि 11 मई की सुबह 4:22 तक रहने वाला है। सर्वार्थसिद्धि योग भी कल प्रात: 4:13 तक रहेगा। इस दौरान वो सभी काम किए जा सकते हैं, जिसके पूरा होने में आपको थोड़ा भी संशय हो। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Rashifal in hindi

 पर्व, दिवस और त्यौहार की बात करें तो आज मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है। इस दिन विशेष रुप से गणेश जी की पूजा करने का विधान है।

PunjabKesari Rashifal in hindi

गणेश जी को बेसन के लड्डूओं का भोग लगाकर खाएं। इससे उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होगी। हर तरह के रोग का नाश होगा।
 
गणेश जी से अपनी सभी मनोकामनाएं पूरी करवाने के लिए "ॐ सिद्धिविनायकाय नमः" मंत्र का अपनी शक्ति के अनुसार जाप करें।
 
किसी भी तरह की बहस अथवा विवाद से बचना है तो दही-शक्कर के घोल में अपनी छाया देखें। फिर उसे किसी कुत्ते को खिलाएं। कुत्ता काला हो तो बहुत बढ़िया रहेगा।
PunjabKesari Rashifal in hindi
 
किसी काम में नुकसान की संभावना से बचना हो तो 12 दूर्वा पर हल्दी लगाकर गणेश जी को अर्पित करें।
 
जॉब अथवा कारोबार में लाभ के लिए गणेश जी पर साबूत हल्दी चढ़ाकर ऑफिस की डेस्क में रखें।
 
पढ़ने वाले बच्चे गणपती जी पर चढ़ा रेड-गोल्डन पेन यूज करें।
 
बप्पा पर साबूत धनिया के बीज चढ़ाकर तिजोरी में रखें। धन का प्रवाह बनेगा।
 
PunjabKesari Rashifal in hindi
 
दंपत्ति मलकर गणपती पर लाल-पीले फूलों का गुलदस्ता चढ़ाएं, मैरिड लाइफ में आ रही समस्याएं खत्म होंगी।
 
गणपती पर चढ़ी मौली अपनी लेफ्ट कलाई पर बांधने से लव लाइफ में सक्सेस मिलेगी।

पारिवार में सुख-शांति बनाए रखने के लिए शाम के समय गणपती की पीत कर्पूर-चंदन जलाकर आरती करें।
 
PunjabKesari Rashifal in hindi

 

 

 






 
 
 
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News