आपका राशिफल- 11 अप्रैल, 2020

Saturday, Apr 11, 2020 - 07:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 11 अप्रैल, शनिवार वैशाख कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। जो शाम 7:2 तक रहने वाली है तत्पश्चात पंचमी तिथि का आरंभ होगा। रात 8:12 तक अनुराधा नक्षत्र रहने वाला है। जो जातक अनुराधा नक्षत्र में पैदा हुए हैं, वे इस नक्षत्र के दौरान मौलश्री के पेड़ की पूजा करें। ऐसे करने से उनका मंगल होगा। इस नक्षत्र की राशि वृश्चिक है और शनिदेव का प्रभुत्व स्थापित है। आज शनि का प्रिय वार शनिवार भी है| उनकी अनुकंपा पाने के लिए बढ़िया दिन है। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

व्रत और त्यौहार की बात करें तो आज संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है। घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लाल कपड़ा बिछाकर, तांबे के लोटे में जल दूध, अक्षत, सुपारी, सिक्के, इत्र डालकर तथा लोटे के मुख पर अशोक के पत्ते पर श्रीफल रखकर गणाधिप कलश स्थापित करें साथ ही गणेशजी का चित्र व यंत्र रखकर षोडशपचार पूजन करें। गौघृत में सिंदूर मिलकर दीपक करें, चंदन की धूप करें, लाल चंदन से कलश पर त्रिपुंड बनाए, लाल कनेर के फूल चढ़ाएं, 4 अंजीर चढ़ाएं, मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। रुद्राक्षा की माला से 108 बार यह विशेष मंत्र जपें। शाम के समय चंद्रौदय के समय तांबे के लोटे में जल, इत्र, हल्दी, चंदन, रोली मिलाकर चंद्रमा को अर्ध्य दें व भोग प्रसाद स्वरूप सभी में वितरित करें।

स्पेशल मंत्र: ॐ गणाधिपं गणनाथम् गजाननम् नमः॥

Niyati Bhandari

Advertising