आज इन राशियों को जॉब और कारोबार में मिलने वाला है लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 08:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
आम सितारा स्ट्रांग जो आपको हर मोर्चे पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, यत्न करने पर प्लानिंग भी कुछ आगे बढऩे की आशा किन्तु पांव फिसलने का डर। 

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
अदालत में जाने पर जहां आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, वहां बड़े लोग भी आपके प्रति साफ्ट कंसीड्रेट रहेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे। 

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
अपने कामों को निपटाने के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, विरोधी आपकी पकड़ में रहेंगे। 

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
एग्रीकल्चरल प्रॉडक्ट्स, एग्रीकल्चरल इम्पलीमैंट्स, टूल्ज, खादों, बीजों का काम करने वाले लोगों को अपने कामों में अच्छा लाभ मिलेगा। 

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी मगर शीत वस्तुओं का कम इस्तेमाल करना सही रह सकता है। 

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
चूंकि समय उलझनों-झमेलों वाला है, इसलिए कोई भी इंपोर्टैंट काम हाथ में लेने से बचना चाहिए, दूसरों पर ज्यादा भरोसा भी न करें। 

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद, यदि कोई कामकाजी काम रुका पड़ा हो तो यत्न कर लें, उसमें कुछ न कुछ बेहतरी जरूर होगी। 

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर तथा बड़े लोग साफ्ट-हमदर्दाना रुख रखेंगे, मगर सेहत की संभाल रखनी जरूरी। 

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
आमतौर पर स्ट्रांग सितारा के कारण आपके समक्ष दूसरों की पेश न चल सकेगी, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना हितकर रह सकता है। 

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खानपान में लापरवाही न बरतनी चाहिए, नुक्सान का डर, मैंटल टैंशन-परेशानी रहेगी। 

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, आपको अपने प्रोग्रामों को कुछ आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी, घरेलू फ्रंट पर मेल-सद्भाव रहेगा। 

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
शत्रु आपको नुक्सान पहुंचाने तथा आपकी टांग खींचने के लिए अपनी शरारतों में बिजी रहेंगे, अपने आपको दूसरों के झमेलों से भी बचा कर रखें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Related News